Bihar weather यूपी से बंगाल तक ट्रफ लाइन बना हुआ है, जिसका असर पूरे बिहार पर अगले तीन दिनों तक पड़ेगा.साथ ही,उतर बिहार में मानसून अधिक सक्रिय रहेगा और कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना है, जिसमें पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में अनेकों जगहों पर बारिश होगी. दूसरी ओर पटना, गया, नालंदा एवं शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, भोजपुर में कुछ स्थानों पर हल्की एवं तेज बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून सक्रिय होने के बाद भी तीन से चार दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी तरह की बदलाव नहीं होगी.
मानसून रहेगा अभी सक्रिय, मात्र 11 प्रतिशत कम है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून धीरे-धीरे पूरे बिहार पर सक्रिय हो रहा है. इस कारण उत्तर बिहार में सबसे अधिक बारिश हो रही है.शनिवार को हुई बारिश के बाद बिहार में आज तक के आंकड़ा को देखे,तो मात्र 11 फीसदी कम बारिश हुई है.
बिहार में चल रही है मौसमी हवाएं
मौसमी हवाएं चल रही है. नमी वाली हवाएं भरपूर बादल बना रहे हैं. इस कारण से अधिक क्षेत्रों में बारिश होती रहेगी. वहीं, उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभवना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सात दिनों तक इसी तरह से मौसमी हवाएं चलेंगी, जिसका असर पटना सहित पूरे बिहार पर दिखेगा.