14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार का मौसम चक्रवाती तूफान ‘डाना’ से बिगड़ने वाला है, छाता और कंबल दोनों रखिए तैयार

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से बिगड़ने वाला है. चक्रवाती तूफान डाना का असर दिखेगा. बारिश और ठंड एकसाथ मौसम का मिजाज बदलaने वाला है. जानिए अलर्ट...

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से बदलने वाला है. एक तरफ जहां मानसून की विदाई हो चुकी है और अब गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस हालात में भी बारिश की संभावना फिलहाल बनी हुई है. मौसम करवट ले सकता है. 120 किलोमीटर की रफ्तार से एक चक्रवाती तूफान आने की आहट है जिससे बिहार का मौसम भी बदल सकता है. इस तूफान का असर बिहार के भी कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है.

चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. यह सोमवार को और मजबूत हुआ है. 23 अक्टूबर यानी बुधवार तक यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच से यह तूफान गुजरेगा. हवा की रफ्तार उस समय 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

बिहार में बारिश होगी, चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि इस चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार और झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है. ओडिशा में भारी से भी बहुत भारी बारिश होगी और बिहार में इसका असर दिखेगा. बता दें कि बिहार में बारिश के दौरान तापमान गिरने से और अधिक ठंड का एहसास होने लगेगा.

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा

इधर, भागलपुर जिले का मौसम सोमवार को शुष्क रहा. शाम से सुबह तक हवा में हल्की ठंडक का अहसास हुआ. वहीं धूप के कारण दोपहर के समय ऊमस रहा. अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम 23 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.4 किमी प्रति घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. आसमान में हल्के बादल भी रहे. खेत खलिहान व नदी के किनारे हल्की धुंध व घास पर ओस नजर आया.

बिगड़ने लगी है शहर की आवोहवा

जिले से मानसून की वापसी व बारिश बंद होने के बाद हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. हवा में सूक्ष्म धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा बढ़ी है. सोमवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 अक्तूबर तक जिले में बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री, न्यूनतम 23-25 डिग्री रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें