Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है. दक्षिण पश्चिम मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान, यूपी और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. जिसके कारण अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा. मानसून की गतिविधि अभी सूबे में बनी रहेगी. अगले 24 घंटे के अंदर राज्य में कुछ जगहों पर भारी तो अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश की नदियों का जलस्तर भी बारिश की वजह से बढ़ा हुआ है और कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गये हैं. इधर, वज्रपात की वजह से मौत का सिलसिला भी जारी है. ठनके की चपेट में आकर कई लोगों की जान शनिवार को भी गयी है. लोगों को सतर्क किया गया है.
आज भी बारिश के आसार
पटना शहर में शनिवार की देर शाम बारिश हुई. बारिश होने के तापमान में गिरावट आयी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक पटना और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर में भी मौसम विभाग ने लगातार तीन दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. शनिवार को शहर में दस एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. वही कई जगहों पर बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने लोगों को सावधान किया है.
15 अगस्त तक माानसून रहेगा सक्रिय, होगी बारिश
भागलपुर जिले में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. शनिवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. शहर समेत अन्य इलाके में 2.1 मिलीमीटर की हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रही. 4.6 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. इसके प्रभाव से मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 12-16 किमी प्रति घंटा की गति से शनिवार को पूर्वा व इसके बाद पछिया हवा चल सकती है.
ट्रफ लाइन उत्तर बिहार होकर यूपी तक
मानसून की ट्रफ लाइन के उत्तर बिहार में आ जाने की वजह से अगले चार दिन तक झमाझम बारिश की संभावना है. गोपालगंज व आसपास के जिलों में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज खुशनुमा रहने के आसार हैं. मंगलवार से मानसून ने करवट ली और मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर बिहार होकर यूपी के पूर्वांचल के मध्य क्षेत्र तक आ गई. मानसून ट्रफ का पूर्व-पश्चिम सिर अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से होते हुए उत्तर बिहार तक आ रहा है. यह औसत समुद्र तल से 0.9 और 3.1 किमी ऊपर है. इस वजह से गोपालगंज में 17 अगस्त तक बादल छाए रहने और मध्यम से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि ट्रफ लाइन से प्रभावित कई अन्य जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की मेहरबानी अभी कुछ दिन और बनी रहेगी.
ठनका से मौत का सिलसिला जारी
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक समस्तीपुर के उजियारपुर एवं भागलपुर में शनिवार को ठनका गिरने से एक की मौत हुई है. जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन के माध्यम से विभाग को कर दी गयी है. हालांकि आकाशी बिजली से मौत के कई और मामले देर शाम तक सामने आ चुके हैं.