Bihar Weather: बिहार में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनने की वजह से अगले सात दिन तक करीब पूरे राज्य में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं.आइएमडी ने वज्रपात होने और और नदियों के जलस्तर बढ़ने को लेकर सतर्क किया है. जलजमाव की स्थिति शहरी क्षेत्रों में देखी जा सकती है. हालांकि, खेती के लिए परिस्थितियां बेहद अनुकूल बन गयी हैं. सावनी बारिश की झड़ी लगी हुई है. लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के औसत तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई है.
बिहार में बारिश की स्थिति…
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के 15 जिलों मसलन अरवल, औरंगाबाद , किशनगंज, नवादा, शेखपुरा, सीवान, पश्चिम चंपारण , जमुई, लखीसराय, नालंदा, खगड़िया, गया, बक्सर, अररिया और बांका में बारिश सामान्य या सामान्य से अधिक या सामान्य के बेहद करीब पहुंच गयी है. बता दें कि सामान्य से 20 प्रतिशत तक बारिश को तकनीकी तौर पर सामान्य माना जाता है. शेष जिलों में बारिश की मात्रा तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है. इससे खासतौर पर किसानों ने राहत की सांस ली है. इससे खेती के दायरे में व्यापक इजाफा होने के आसार हैं.
पटना में भी हुई भारी बारिश…
बारिश की वजह से भूजल स्तर में सुधार होगा. राज्य में अभी तक सामान्य से 22 प्रतिशत कम 460.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. लगभग पूरे राज्य में व्यापक बारिश होने से राज्य का औसत उच्चतम तामपान 30 डिग्री के आसपास हो गया है. गौरतलब है कि शनिवार से रविवार की सुबह तक सीवान के रघुनाथपुर में 175 और दरौली में 138 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इधर, पटना जिले के दानापुर में 126 मिलीमीटर और पुनपुन और दनियांवा में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा इस दरम्यान नालंदा, सीवान , पूर्वी चंपारण, सारण, नवादा, जमुई, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर, बेगूसराय, गया, शेखपुरा और गोपालगंज के कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज हुई है.
भागलपुर का मौसम…
भागलपुर में पिछले कई दिनों से जिले में अच्छी बारिश हुई है. इससे खेतों में पानी भरा है, वहीं लोगों को तेज धूप व उमस से राहत मिली है. रविवार को भी आसमान में काले बादल छाये रहे, जिससे कांवरियों को काफी राहत मिली. अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
आगामी 24 घंटे के लिए मौसम पूर्वानुमान से जुड़े खास तथ्य-
- बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में वज्रपात की आशंका.
- पश्चिम चंपारण और उसके आसपास भारी से अति भारी बारिश के आसार.
- गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना.
- अधिकतर जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है.