Bihar Weather: बिहार में ठंड की मार अब और तेज होने के आसार हैं. सर्द पछुआ हवाओं की चपेट में पूरा राज्य है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में शीतलहर की स्थिति दिखी. बिहार का मौसम अगले कुछ दिनों तक इसी रूप में दिखेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. बिहार में कोहरे की मार 10 जनवरी तक रहने की संभावना है. तापमान अब और अधिक नीचे गिरने वाला है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर में दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं रहा. पटना समेत कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति रही.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
मंगलवार को बिहार का तापमान सात डिग्री से भी अधिक गिरा. कई जगहों पर उच्चतम और न्यूनतम तापमान में बेहद कम अंतर रहा. जिससे लोगों को कनकनी महसूस हुई. इधर, मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि राज्य में मौसमी दशा में बदलाव के कारण घने कोहरे की मार शुरू हुई है. एक दिन बाद बिहार के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आएगी जिससे ठंड और बढ़ने वाली है.
ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर-मुंगेर-पूर्णिया में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट, बिहार का मौसम और बिगड़ेगा
पटना में बढ़ेगी कनकनी
बिहार में सर्द पछुआ हवा का असर दिख रहा है. हिमालय क्षेत्र की बर्फबारी से बिहार भी कांप रहा है. भीषण सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित किया है. पटना में अगले चार दिनों तक ठंड से राहत की संभावना नहीं है. दिन और रात का तापमान एक जैसा हो गया है जिससे दिन में कनकनी बढ़ी है. वहीं कोहरे की मार के कारण ट्रेन और विमान सेवा भी प्रभावित हो रहा है. ट्रेनें लेट से चल रही हैं जबकि कई फ्लाइट कैंसिल करने की नौबत आ रही है. ठंड की मार के कारण प्रदेश में लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है.