Bihar Weather: बिहार में बारिश की संभावना फिर से बनी, जानिए कब बदलेगा मौसम का मिजाज…

Bihar Weather: बिहार में बारिश की संभावना फिर से बनी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चार दिनों तक किन हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 13, 2024 7:05 AM

Bihar Weather: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) फिर एकबार करवट ले सकता है. 14 सितंबर यानि शनिवार से बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में एक बार फिर बारिश का दौर (Bihar Me Barish) शुरू हो सकता है. इस दौरान पटना सहित समूचे दक्षिण-मध्य बिहार , दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं. आइएमडी ने इसे लेकर आधिकारिक पूर्वानुमान जारी किया है.

बिहार में बारिश को लेकर क्या है जानकारी?

इसके अलावा 13 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश का यह दौर 16 सितंबर तक चलने के आसार हैं. दरअसल मानसून ट्रफ कुछ सक्रिय हुई है, यह डेहरी से गुजर रही है. हालांकि बारिश का यह दौर केवल दो से चार दिन ही चलेगा. बिहार में अभी सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की आशंका है. दरअसल बिहार के वातावरण में आद्रता की मात्रा 60-80 प्रतिशत है. इसलिए उमस भरी गर्मी परेशानी का सबब बनी हुई है.

तेज धूप व ऊमस से लोग बेहाल

भागलपुर जिले में ऊमस व गर्मी से लोग बेहाल हैं. गुरुवार को दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच बारिश नहीं हुई. तेज धूप के बीच हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रहने से ऊमस बढ़ गयी. इससे सड़क पर निकले लोगों का जलन का अहसास हुआ. जिले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. 4.4 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चली. इधर, बंगाल की खाड़ी व मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनने पूर्व बिहार के मौसम में आंशिक बदलाव आयेगा. 14 सितंबर तक जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 सितंबर तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

उत्तर बिहार में बारिश से मिली राहत

उत्तर बिहार के जिलों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है, गुरुवार को दोपहर के दो बजे तक मुजफ्फरपुर में चिलचिलाती धूप के बाद अचानक से मौसम बदल गया. आसमान के घने बादल के साथ कई जगहों पर अंधेरा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर व आसपास के इलाकों में कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में 25.4 एमएम बारिश हुई है. बारिश के बाद उमस से काफी हद तक लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा.

Next Article

Exit mobile version