Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर बड़ी जानकारी आयी है. अगले एक हफ्ते बिहार पर मानसून के मेहरबान रहने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से राज्य में लगातार झमाझम बारिश होते रहने के आसार हैं. 9 अगस्त को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से मध्यम बारिश और इसके बाद अगले तीन दिन 10, 11 और 12 अगस्त को पूरे राज्य में जोरदार बारिश होने के आसार हैं. इस तरह बिहार में खेती-बारी के अनुकूल परिस्थितियां तेजी से बन रही हैं.
राज्य में सूखे के आसार काफी कम होने की संभावना
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बारिश के अनुकूल परिस्थितियों की वजह से राज्य में सूखे के आसार काफी कम होने की संभावना है. राज्य में अभी तक 427.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अभी यह सामान्य से 25 प्रतिशत कम है. हालांकि पिछले तीन-चार दिन की बारिश से सामान्य से कम बारिश का प्रतिशत तेजी से घटा है.
बिहार में बारिश की स्थिति
आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य के अरवल, औरंगाबाद, किशनगंज,नवादा,सिवान और पश्चिमी चंपारण में इस मानसून सत्र में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. जबकि शेखपुरा, खगड़िया, जमुई, गया, बक्सर, आंका और अररिया में बरसात सामान्य से 20 प्रतिशत तक कम है. यह आंकड़ा भी मौसम विज्ञान में सामान्य बारिश के दायरे में माना जाता है. इस तरह राज्य में बारिश का आंकड़ा सामान्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में भी राज्य के अधिकतर भागों में अच्छी बारिश हुई है.
गया व आसपास का मौसम
गया व आसपास के जिलों में बारिश ने लोगों को राहत दी है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी 12-13 अगस्त तक आसमान बदली छाये रहने के साथ मेघ गर्जन व बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 36 घंटे यानी बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे तक 18 मिलीमीटर बारिश हुई है. गुरुवार को गया का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.