बिहार: 12 दिनों से 22 जिलों में सामान्य से कम बारिश, भादो महीने में भी किसानों के हाथ लगेगी निराशा
जून में मॉनसून की जबर्दस्त सक्रियता की वजह से बारिश की मात्रा में मिली बढ़त अब कम हो रही है. हालांकि, प्रदेश में अब भी सामान्य से 15% अधिक 824 मिलीमीटर बारिश दर्ज है. लेकिन, पिछले दो सप्ताह मसलन 11 अगस्त से अब तक 22 जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है.
जून में मॉनसून की जबर्दस्त सक्रियता की वजह से बारिश की मात्रा में मिली बढ़त अब कम हो रही है. हालांकि, प्रदेश में अब भी सामान्य से 15% अधिक 824 मिलीमीटर बारिश दर्ज है. लेकिन, पिछले दो सप्ताह मसलन 11 अगस्त से अब तक 22 जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है.
विशेषज्ञों का मत
हालात ये हैं कि अगर बारिश हो रही है तो भारी से भारी बारिश हो रही है और अगर नहीं हो रही है तो साधारण भी नहीं हो रही है. विशेषज्ञों का मत है कि कोई बड़ा मौसमी सिस्टम नहीं बना तो भादो के महीने में किसानों के हाथ निराशा लगने वाली है.
चौंकाने वाले आँकड़े
आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 22 अगस्त के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो 18 जिलों में बारिश की एक बूंद नहीं गिरी है. छह जिलों में बारिश हुई, मगर सामान्य से कम रही. 11 जिलों में नाममात्र यानी सामान्य से 60% से भी कम बारिश हुई. प्रदेश में केवल तीन जिले पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज ही ऐसे रहे, जहां रविवार को सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. यह तब की स्थिति है, जब बिहार से एक-दो दिन छोड़ दें, तो ट्रफ लाइन लगातार बनी हुई है.
Also Read: सारण शिफ्ट हो सकता है पटना में बनने वाला नया एयरपोर्ट! बिहटा में जमीन अधिग्रहण बनी समस्या, टेंडर रुका
जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर
फिलहाल बिहार में मॉनसून सीजन का 12वां सप्ताह चल रहा है. 11वें और 12वें सप्ताह में बारिश का घनत्व और मात्रा दोनों ही कम रही है. हालांकि, इस बीच कई जगहों पर भारी से भारी बारिश हो रही है. फिलहाल 18 अगस्त से अब तक जमुई में 92%, बेगूसराय में 81%, नवादा में 79%, बांका में 73%, गया में 70%, मुंगेर में 68%, पटना में 67%, जहानाबाद में 66%, लखीसराय में 64%, नालंदा में 58%, शेखपुरा में 59%, अरवल में 57%, कैमूर में 47%, भागलपुर में 44%, बक्सर में 40%, रोहतास में 37%, भोजपुर में 29%, मधेपुरा में 21%, सहरसा में 20%, औरंगाबाद में 19%, गोपालगंज में 18%, समस्तीपुर में 6% और पूर्णिया में 2% कम बारिश दर्ज की गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक 11 से 17 अगस्त के बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 21 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी थी.
अगस्त के अंतिम सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद
आइएमडी पटना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 25 अगस्त से भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, इससे मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. तापमान लगातार बढ़ा हुआ बना रहेगा. अगले दो -तीन दिन भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं, लेकिन बारिश के वितरण का ट्रेंड अनिश्चित होने की वजह से सटीक पूर्वानुमान में दिक्कत आ रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan