19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लू से मचा हाहाकार, सरकार को स्कूली बच्चों की चिंता, कक्षाओं के समय में हो सकता है बदलाव

बिहार में गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ा है कि सूबे के कइ जिलों में अलर्ट जारी कर दिये गये हैं. वहीं लू के तांडव को देखते हुए अब आपदा विभाग ने सभी जिलों को विशेष निर्देश देते हुए अलर्ट किया है.

बिहार में गर्मी का प्रकोप काफी अधिक बढ़ चुका है. भीषण लू ने कई जिलों में कोहराम मचाया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है. सूबे के अस्पतालों में गर्मी के प्रभाव से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. ब्रेन स्ट्रोक के मामले भी अस्पताल में बढ़ गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को सचेत किया है. वहीं आपदा विभाग ने सभी जिलों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को अलर्ट भी किया है.

आपदा विभाग ने किया अलर्ट

आपदा विभाग सूबे में चल रही भीषण लू को लेकर अलर्ट है. सभी जिलों में पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर हाल मांइकिंग कराया जाए व जागरूकता अभियान चलाया जाए. सार्वजनिक जगहों पर पेजयल की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये गये. पियाऊ के इंतजाम हर हाल में हो. लू की चपेट में आने वाले पीड़ितों के ईलाज के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. कार्यस्थल पर पेयजल की व्यवस्था, लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

स्कूल जाने वाले बच्चों की चिंता

प्रदेश में भीषण लू की मार को देखते हुए आपदा विभाग ने स्कूल जाने वाले बच्चों की चिंता भी की. स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए कक्षाएं सुबह की पाली में ही संचालित करने की सलाह दी. इसके लिए संबंधित जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इसपर समीक्षा करें और निर्णय लें. सभी स्कूलों एवं परीक्षा केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की भी बात कही गयी है.

Also Read: बिहार में जिस पथ से गुजरे थे भगवान महावीर, वहां ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनेगा ब्रिज, जानें जगह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह

मौसम विभाग ने रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा और अरवल के लिए अलर्ट जारी किया है. लगातार पिछले दो दिनों से सूबे का तापमान बढ़ा है. जिसके बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से बचकर रहने व सतर्क रहने की अपील की है. अभी लू के हालात बने रह सकते हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें