Bihar Weather News: बिहार में ठंड और कोहरे का कहर, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश की संभावना

Bihar Weather Alert पश्चिमी विक्षोभ हवा की वजह से राजधानी पटना सहित कई अन्य जिलों में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. हवा में नमी के कारण ठंड भी बढ़ सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2020 7:16 AM

Bihar Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ हवा की वजह से राजधानी पटना सहित कई अन्य जिलों में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. हवा में नमी के कारण ठंड भी बढ़ सकती है. बिहार में ठंड और कोहरे का कहर से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रविवार को राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे तक 500 मीटर से अधिक विजिबिलिटी बनी रही. इसके बाद आसमान साफ होने पर धूप भी निकला. धूप के निकलने से ठंड का असर कम दिखा.

मौसम साफ रहने से शाम में भी विजिबिलिटी ठीक रही. रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16़ 4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार व मंगलवार को पटना सहित सूबे के कई अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है.

Also Read: जीत नहीं मिलने के कारण राजद के कई पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज, हारे प्रत्याशियों से पूछे जा रहे हार की वजह

सूबे के कई भागों में सुबह धुंध व कोहरा भी हो सकता है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version