मौसम विभाग ने जल्द ही बिहार से मानसून के विदाई के संकेत दिये हैं. आठ अक्टूबर से मानसून की वापसी यात्रा शुरू हो जाएगी. वहीं अभी कुछ इलाकों में बारिश भी होने के आसार हैं. पश्चिम और पूर्वी चंपारण में बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों के अलावा अब कहीं बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधवार व गुरुवार को भागलपुर समेत पूर्व बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग पटना ने आज पश्चिम और पूर्वी चंपारण में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं बांकी जिलों में मौसम सामान्य ही रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों बिहार के लिए जारी किये वेदर रिपोर्ट में बारिश के आसार नहीं जताए गए हैं.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उतर बिहार के जिलों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इस दौरान औसतन 5-8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अगले एक दिन पुरवा हवा चलेगी. उसके बाद दो से तीन दिन पछिया हवा चलने की संभावना है. आखिरी के एक दिन फिर से पुरवा हवा चलने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 5, 2021
भागलपुर जिले में दक्षिण पश्चिम मानसून आठ अक्टूबर से वापसी की यात्रा शुरू करेगा. वहीं देश के अन्य हिस्सों से मानसून आज बुधवार से वापस लौटेगा. इसकी शुरुआत पश्चिम राजस्थान से होगी. 8 से 10 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार से भी मानसून वापस हो सकता है. इसके बाद आसमान साफ और बादल रहित होगा. धूप खिली रहेगी और दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. लेकिन नमी में कमी और पछुआ शुष्क हवाओं के कारण सुबह और रात सुहावनी हो सकती है.
हालांकि बीते एक सप्ताह के दौरान बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के बाद अनुमान लगाया गया था कि मानसून की अवधि बढ़ेगी. इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधवार व गुरुवार को भागलपुर समेत पूर्व बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. इसका मुख्य कारण लौटते मानसून व इसके साथ आये बादलों के झुंड है.
Posted By: Thakur Shaktilochan