Bihar Weather: बिहार के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, ठनका गिरने के भी आसार, जानिए अगले तीन दिनों का वेदर रिपोर्ट

बिहार में मौसम(Bihar Weather) का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी भारी बारिश(Rain In Bihar) तो कभी धूप ने लोगों के साथ आंखमिचौली का खेल जारी रखा है. बारिश के कारण सूबे के कई इलाकों में बाढ‍़ की स्थिति बन गयी है. वहीं गुरूवार से एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रूककर बारिश शुरू हो गयी है. नदियों के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 8:11 AM
an image

बिहार में मौसम(Bihar Weather) का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी भारी बारिश(Rain In Bihar) तो कभी धूप ने लोगों के साथ आंखमिचौली का खेल जारी रखा है. बारिश के कारण सूबे के कई इलाकों में बाढ‍़ की स्थिति बन गयी है. वहीं गुरूवार से एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रूककर बारिश शुरू हो गयी है. नदियों के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है.

शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बारिश ने एक बार फिर लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर किया है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार से होकर एक ट्रफ रेखा गुजरने की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के कई इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश के उत्तर भाग में पुरवा हवा नमी लेकर आ रही है. जिसके कारण उत्तर बिहार के तराई जिलों में अगले अगले 72 घंटे भारी बारिश के आसार हैं. लगभग यही हालात पूर्व बिहार में भी रहने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है. वहीं दक्षिण व मध्य बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं.

Also Read: लोजपा में रार के कारण रुका है मोदी कैबिनेट विस्तार? चिराग ने बताया शुभ संकेत, जानें क्या है उम्मीद

सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, बांका, जमुई और भागलपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 48 घंटों के दौरान वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गयी है. वहीं सूबे के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version