पटना : बिहार राज्य में मंगलवार की सुबह आंधी पानी के दौरान ठनका गिरने से 14 लोगों की मौत हुई है. तीन लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी माैत और घायलों की पुष्टि की है. वज्रपात से हुई इन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार पटना में तीन, गया में दो, जहानाबाद में दो, शेखपुरा में एक की मौत ठनका गिरने से हुई है. इसी तरह जमुई में एक, अरवल में एक, कटिहार में दो और नालंदा में एक की मौत ठनका से हुई. नालंदा में एक, जहानाबाद और शेखपुरा में एक-एक व्यक्ति ठनका गिरने से घायल भी हुए हैं.