बिहार : 10 जून से मौसम बदलेगा करवट, फिर शुरू होगी बारिश
राजधानी पटना में रविवार को आसमान साफ रहा और अगले दो दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन, 10 जून से मौसम का मिजाज बदलेगा और राजधानी में तेज हवा के साथ बारिश भी होगी.
पटना : राजधानी पटना में रविवार को आसमान साफ रहा और अगले दो दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन, 10 जून से मौसम का मिजाज बदलेगा और राजधानी में तेज हवा के साथ बारिश भी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो नौ जून तक आसमान में थोड़ा-बहुत बादल छाया रहेगा. इससे अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जायेगा. सुबह में घंटा-दो घंटा के लिये बादल छाया था.
इसके बाद आसमान साफ हो गया. आसमान साफ होने से राजधानी के अधिकतम तापमान में शनिवार की तुलना में रविवार को तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोनों तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि 10 व 11 जून को आसमान में बादल छाने के साथ साथ हल्की बारिश होगी. लेकिन, 12 व 13 जून को भारी बारिश की संभावना है.
मॉनसून की दस्तक के लिहाज से यह हफ्ता निर्णायक
मॉनसून की दस्तक के लिहाज से 15 जून तक का समय अहम है. यह देखते हुए कि मॉनसून बंगाल की खाड़ी से कुछ आगे बढ़ आया है. अगर इसकी वर्तमान स्थिति कायम रही, तो जून के मध्य तक बिहार के पूर्णिया इलाके में वह दस्तक दे सकता है. हालांकि आइएमडी पटना ने इसकी पुष्टि नहीं की है. आइएमडी पटना के निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि मॉनसून के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बनी हुई हैं. उम्मीद है कि पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून बिहार में आ जायेगा. उल्लेखनीय है कि हाल ही में मौसम विज्ञान विभाग ने राज्यों और राज्य के अंदर विभिन्न जिलों में मॉनसून पहुंचने की तिथि भी तय की है.
Posted By : Rajat Kumar