Bihar Weather: धूप ने कनकनी पर लगाया ब्रेक, देखिए वीडियो फिर कब से बढ़गी कनकनी

Bihar Weather मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है

By RajeshKumar Ojha | January 10, 2025 11:26 PM

Bihar Weather पटना और आसपास के मौसम में अभी थोड़ी राहत मिली है. दिन में धूप खिलने से अधिकतम पारा बढ़ रहा है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन धूप से लोगों को राहत मिली. शहर का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, धूप होने के बावजूद अभी कनकनी कम नहीं हो रही.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…

सुबह-शाम शहर का तापमान कम दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, अगले तीन दिनों के बाद बक्सर, कैमूर, रोहतास आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: पटना में इस दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट, देखिए वीडियो

Next Article

Exit mobile version