Bihar Weather: बिहार के इस जिले में चल रही ठंडी हवा, कोल्ड-डे से कांपे स्कूली बच्चे

Bihar Weather मौसम विभाग ने 25 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

By RajeshKumar Ojha | January 21, 2025 1:49 PM

Bihar Weather कोल्ड वेव से लोग कांप उठे. बर्फीली हवाओं ने कोल्ड डे बना दिया. सीजन का छठा कोल्ड – डे घोषित हो गया. पूरे दिन शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर रखा. बहुत जरूरी होने पर लोग घरों से बाहर निकले. गलन ऐसा की पल भर में हाथ- पांव सुन्न हो जा रही. ऐसे में स्कूली बच्चे कांपते हुए स्कूल में पहुंचे.

क्लास रूम को बंद रखने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही थी. दोपहर में भी ठंड से कोई राहत नहीं मिली. तीव्र ठंडी हवाओं का असर लोगों की सेहत पर साफ देखा जा रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

गोपालगंज के हथुआ अस्पताल में रोजाना 10 से 15 मरीज सांस और हृदय संबंधी समस्याओं के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों ने ठंड से बचने के लिए खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. वहीं, मौसम विभाग ने 25 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

कांपते हुए घर पहुंचे बच्चे

अपराह्न तीन बजे तक बच्चे घर पर कांपते हुए पहुंचे. इससे छात्रों को स्कूल जाने की मजबूरी दिखी. हालांकि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम रही. वैसे तो सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे लगा कि दिन में धूप होगी. लेकिन हवा में अधिक नमी होने से लोग ठंड से परेशान रहे. दिन में धूप नहीं हुई. शाम होते ही गलन बढ़ गयी. बादल छाए रहने और नम हवाओं के बढ़ने से ठंड बेरहम बनी रही. लोगों को अलाव का सहारा रहा. कार्यालयों में हीटर तो घरों में अलाव. चौक- चौराहों पर सरकारी अलाव के सहारे राहगीर व गरीब दिखे.

कोल्ड वेव से 24 घंटे में 3.2 डिग्री गिरा तापमान

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 3.2 डिग्री सेल्सियस कम होकर 17.1 पहुंच गया. यह औसत से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इससे कोल्ड डे घोषित किया गया. वहीं, रात का पारा 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 56 से 97 प्रतिशत के बीच रही. उत्तर पूरब से हवा 11.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली.

आज एक और विक्षोभ के पहुंचने का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि तापमान में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. एक और पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को आयेगा. हवा के साथ पहाड़ों की ठंड आयेगी. इससे गलन में इजाफा हो जायेगा. डॉ पांडेय ने बताया कि पुराना चक्रवाती घेरा कमजोर पड़ गया लेकिन नया पश्चिमी विक्षोभ आने पर एक और घेरा बन जायेगा.

अभी ला-नीना भी सक्रिय

ला-नीना अभी सक्रिय है. इसकी वजह समुद्र तल की नमी और ठंड माहौल में जेट स्ट्रीम के साथ आ रही है. जेट स्ट्रीम की वजह से पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार आ रहे हैं. इससे मौसमी गतिविधियां एक-सी नहीं रह पा रही हैं.

कब घोषित होता है कोल्ड डे

मौसम विज्ञानी के मुताबिक कोल्ड डे तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. तब कोल्ड डे माना जाता है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: कब मिलेगी गलन और कनकनी से राहत, IMD ने किया लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version