Bihar Weather News : अगले 24 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मॉनसून, आंधी का अनुमान
Bihar Weather News बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक दे देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. मॉनसून पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून का प्रवेश केवल एक दिन देरी से हो रहा है.
पटना : बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक दे देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. मॉनसून पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून का प्रवेश केवल एक दिन देरी से हो रहा है.
मॉनसूनी हवाएं पूर्वी बिहार के एक दम करीब से गुजर रही हैं. इसी की वजह से पूर्वी बिहार में कुछ अच्छी बारिश हुई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर 13 जून को शाम तक अच्छी बारिश हो गयी तो 14 जून को कभी भी मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. दरअसल मॉनसून की घोषणा के लिए तकनीकी शर्त यह होती है कि इस मौसम में बारिश भी लगातार दो दिन होनी चाहिए. अनुमान है कि 14 जून की दोपहर तक मॉनसून बिहार में ठीक ठाक बरस जायेगा. उल्लेखनीय है कि इस साल अगर 14 जून को मॉनसून बिहार में आ जाता है तो पिछले पांच साल में ऐसा होगा कि उसने समय पर दस्तक दी है.
इधर पटना सहित प्रदेश के तकरीबन सभी भागों में आंधी पानी आने का पूर्वानुमान है. इन सब मौसमी परिदृश्य के मुताबिक पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. जबकि गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा था.
पटना में मॉनसून के लिए करना पड़ेगा इंतजार
राजधानी में पुरवा हवा चल रही है और अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे है. इसके साथ ही आसमान में बादल भी छाये हैं. इसके बावजूद ऊमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले 48 घंटे में सूबे के पूर्वी हिस्से में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. राजधानी में मॉनसून की बारिश को लेकर दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाये रहे और हल्की पुरवा हवा चलती रही. इससे गुरुवार की तुलना में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पुरवा हवा चलने की वजह से नमी की मात्रा सुबह से शाम तक सामान्य रूप से बनी रही. सुबह में नमी की मात्रा 77 प्रतिशत व शाम में 62 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि शनिवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे और तापमान भी सामान्य से नीचे ही रहेगा. मॉनसून की बारिश शुरू होने के बाद ऊमस से लोगों को राहत मिलेगी.