Bihar Weather: बिहार में उमस भरी गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव दिख रहा है. पटना समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बताई जा रही है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में मानसून की बिहार से विदाई होनेवाली है. इसके बाद पुरवा हवा चलना शुरू हो जाएगी. 1 जून से 25 सितंबर तक बारिश का औसत 959.4 मिमी है, जबकि 689.6 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 28 प्रतिशत कम है.
IMD ने ट्वीट कर दी जानकारी
Also Read: पटना और पटलीपुत्र जंक्शन पर होगा मल्टीप्लेक्स का निर्माण, बनेगा 4 स्टार होटल, शॉपिंग मॉल, कॉप्लेक्स…
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
26 सितंबर यानी आज के लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पटना, गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, सिवान, सारण, बक्सर और भोजपुर के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बाढ़ मचा रही तबाही
दूसरी ओर बाढ़ की बात करें तो मुंगेर, भागलपुर समेत कई जिलों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी है. भागलपुर में तिलकामांझी यूनिवर्सिटी पानी में डूब गई है. यूनिवर्सिटी की हालत इतनी बुरी है कि यहां नाव से छात्रों को आना जाना पड़ रहा है. शेखपुरा के घाटकुसुंभा प्रखंड में बाढ़ के कहर से लोग परेशान हैं, कई घर बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं.
इस वजह से बिहार के मौसम में हुआ बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ गया है. हालांकि, इससे संबंधित साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब दक्षिण छतीसगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित है और समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ नजर आ रहा है.
उत्तर कोंकण से दक्षिण बांग्लादेश तक, दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से होकर एक द्रोणिका (ट्रफ) गुजर रही है और यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी नजर आ रही है. जिसका असर बिहार पर भी पड़ा है और बिहार के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है.
देखें वीडियो …