Bihar weather: पटना. जून महीने में मॉनसून का कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिला, लेकिन जुलाई शुरू होते ही मॉनसून में पूरे बिहार में अपना असली रंग दिखाने लगा है. मंगलवार को राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही तेज आंधी और ठनका गिरने की भी संभावना बनी हुई है. राजधानी पटना में अभी पूरे हफ्ते तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता के अनुसार फिलहाल दो टर्फ रेखा एक्टिव है. इस वजह से मॉनसून की गतिविधियों को मदद मिल रही है. यही कारण है कि पूरे बिहार में भारी बारिश हो रही है.
आज इन जिलों में भारी बारिश
02 जुलाई को लखीसराय, जमुई और बांका में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, सीवान और गोपालगंज में भारी बारिश का आसार है. इस दौरान इन जिलों में मेघगर्जन और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है. इस वजह से सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, गया, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका और भागलपुर के अधिकांश जगहों पर तेज से अति तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, भोजपुर, बक्सर, अरवल, भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद के अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
पूर्णिया में रात भर रिमझिम बारिश, उमस ने पूरे दिन सताया
पूर्णिया में बीती रात कुछ घंटों के लिए हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया पर सुबह के बाद उमस बढ़ गई जिससे अमूमन पूरे दिन लोग परेशान रहे. हालांकि आसमान में धूप और बादल आते-जाते रहे पर शाम तक बारिश नहीं हुई. वैसे, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है लेकिन अभी जिले में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. वैसे, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. यही वजह है कि विभागीय स्तर पर पूर्णिया को यलो अलर्ट के दायरे में रखा है. पिछले 24 घंटे के अंदर शहर में 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच
अभी कुछ दिन लगातार होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जून में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब मौसम काफी सुहाना रहने वाला है. इस महीने में मंगलवार से लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है. स दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. इधर, हल्की बूंदाबांदी के साथ सोमवार की सुबह हुई. करीब आठ बजे तक आसमान में बादल भी छाए रहे पर इसके बाद धूप-छांव का खेल शुरू हो गया. इसके कारण उमस भी बढ़ती चली गई जिसका असर पूरे दिन रहा. यह अलग बात है कि उमस भरी गर्मी के बीच बारिश की आस बनी रही.