Bihar Weather: पटना. दीपावली के दिन बिहार के आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. दीपावली पर दक्षिण पूर्व बिहार के पांच जिलों के भागलपुर, बांका, जमुई , मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है. शेष जिलों का मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा के कारण नमी का प्रभाव बना रहेगा. 48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट की संभावना है.
दीवाली पर साफ रहेगा मौसम
उत्तर बिहार में दीपावली तक आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं, लेकिन मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. ए सत्तार ने कहा कि अगले चार दिनों तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में ठंड ने दस्तक दे दी है. औरंगाबाद, गोपालगंज, सासाराम, पुपरी , मधुबनी, पूर्णिया को छोड़ कर अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहेगा.
Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान
बढ़ने वाली है ठंड
बिहार में दिवाली के साथ ही ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के एसके पटेल ने बताया कि अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है, क्योंकि कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. दिवाली के बाद से ठंड बढ़ेगी. कल कुछ जगहों को छोड़कर पूरे बिहार में धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली के दिन में हल्की गर्मी और उमस रहेगी, लेकिन रात में मौसम सुहावना रहेगा. अगले चार दिनों तक पांच से छह किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. वैज्ञानिकों ने किसानों को सुझाव दिया है कि मौसम को देखते हुए धान की फसलों की कटाई कर तैयार करें. वहीं मटर लहसुन रबी प्याज धनिया आदि की बोआई करें.