22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : निकाल लीजिए रजाई-कंबल, बिहार में बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक

Bihar: बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के पारे में गिरावट शुरू हो गयी है.

Bihar: बिहार को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि राज्य से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी रविवार को हो गयी. इसी के साथ राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है. फिलहाल ठंड की शुरुआत होते ही खासतौर पर रात के पारे में गिरावट शुरू हो गयी है. अगले 120 घंटों तक रात में तापमान 24 से 26 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, दिन में भी तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा. सुबह और शाम के मौसम में कुछ अधिक ठंड महसूस होगी. कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. अपने अपडेट में मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस साल मॉनसून 20 जून प्रवेश कर गया था और 20 जिलों में 20 से 59 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है.

Gulabi Thand 2
Bihar : निकाल लीजिए रजाई-कंबल, बिहार में बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक 3

कब से तापमान में गिरावट

IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 20 अक्टूबर के बाद बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. फ़िलहाल राज्य का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.

12 03 2019 Westerndisturbanceukrt 19037044 1
Bihar : निकाल लीजिए रजाई-कंबल, बिहार में बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक 4

पश्चिमी विक्षोभ पर निर्भर करेगी ठंड

आइएमडी ने इस साल शरद ऋतु में दिसंबर तक कितनी ठंड पड़ेगी, इसके पूर्वानुमान में कहा कि बिहार सहित समूचे उत्तरी भारत में ठंड को लेकर पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार होते हैं. पिछले वर्ष दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ ही नहीं सक्रिय हुए. इसलिए दिसंबर तक कोई खास सर्दी नहीं पड़ी थी. ऐसा पिछले दो सालों से देखा जा रहा है. इस बार भी मौसम विज्ञानियों की नजर पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वानुमान पर टिकी है.

इस कारण बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में पछुआ हवा का आने वाले दिनों में बढ़ेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी. इस महीने के समाप्त होने तक राज्य का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने की उम्मीद जताई गई है. फिलहाल प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में 20 अक्टूबर के आस पास लोगों को कंबल-रजाई की जरूरत पड़ने लगेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: आधा दर्जन हाथियों ने मचाया उत्पात, नेपाल से भारतीय सीमा में किया प्रवेश

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में जरूरी है खानापूरी पर्चा, जानिए इसे कहां से पा सकते हैं आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें