Kal Ka Mausam: बिहार में लोग छाता रखें तैयार, कल होनेवाली है इन जिलों में झमाझम बारिश

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, पटना, समस्तीपुर और वैशाली जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया.

By Ashish Jha | August 27, 2024 2:13 PM
an image

Bihar Weather : पटना. बिहार में दो दिन के बाद मॉनसून के फिर सक्रिय होने से पटना समेत कई जिलों के लोगों को अचानक बढ़ी गर्मी से राहत मिली. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है. इससे दो दिन के अंदर जो पारा चढ़ा था, वो तेजी से नीचे लुढ़क गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, पटना, समस्तीपुर और वैशाली जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया.

उत्तर बिहार में मौसम का अपडेट

उत्तर बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज में 28 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, अररिया समेत बाकी जिलों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि एक सितंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया और सहरसा में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त को रोहतास, भभुआ, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर और नवादा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों के कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

दक्षिण बिहार में होगी भारी बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के 28 अगस्त को बारिश के मामले में भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिल सकती है. इन जिलों की अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में 28 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है.

Exit mobile version