Loading election data...

Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा

Bihar Weather: मानसून चौखट पर है और गर्मी आसमान में. बिहार में लू चल रहा है. लोग बेहाल है. मौसम विभाग की माने तों अभी दो दिन और ऐसे ही हालात रहेंगे.

By Ashish Jha | June 10, 2024 6:30 AM
an image

Bihar Weather: पटना. मॉनसून से पहले एक बार फिर से लोग लू की चपेट में आ गये है. लोगों को कई दिनों से प्रचंड तेवरों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही भीषण गर्मी लोगों की हालत बिगाड़ रही है. करीब 20 दिनों के बाद रविवार को पारा 40 के करीब पहुंच गया. भीषण गर्मी अभी कुछ दिन और झेलना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 जून से मौसम में परिवर्तन होने और बारिश की संभावना जतायी गयी है. उसके बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिल सकेगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित 10 जिला भीषण गर्मी और दो जिला लू की चपेट में रहा. पटना, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा, नालंदा, अरवल और मुंगेर भीषण गर्मी की चपेट में रहा. वहीं जमुई और गया लू की चपेट में रहा. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस बक्सर में रिकॉर्ड किया गया.

आज भी झुलसाएगी गर्मी, 2 जिलों में ऑरेंज तो 5 में येलो अलर्ट

आसमान साफ रहने से सूरज के तल्ख तेवर ने पिछले तीन दिनों से लोगों को गर्मी को बेहाल कर दिया है. पटना में भीषण गर्मी रहने से दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात दिख रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से परहेज करते हैं. शाम को भी गर्म हवा चलती रहती है. सोमवार को भी बिहार भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा. विभाग ने पटना, बांका सहित दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के जिलों के एक-दो स्थानों पर भीषण उष्ण लहर के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं वैशाली, सीवान, सासाराम, गोपालगंज और सहरसा के एक-दो स्थानों पर लू (उष्ण लहर) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

पटना में टूटा रिकॉर्ड

राजस्थान के मरुस्थल से आने वाली गर्म पछुआ हवा से पटना और बिहार के कई जिले पिछले कई दिनों से झुलस रहे हैं. जिस कारण इस सीजन में लगातार राजधानी में गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पटना रविवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पारा का यह स्तर इस मौसम में सर्वाधिक है. इससे पहले 8 जून को पटना का अधिकतम तापमान 43 और 28 मई को 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को पटना के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. सूरज की तल्खी ने घरों में भी लोगों को गर्मी में बेचैन कर रखा है.

मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 39.2

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर दिन की शुरुआत के साथ ही सूर्य की तपन से धरती तपने लगती है. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बाजार में निकलने के साथ ही लोग पसीने से तर-बतर हो जाते है. दिन के समय में एक बार फिर दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर कर रहे है.

लू से बचाव को लेकर अस्पतालों में रखें तैयारी

मुजफ्फरपुर में लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है. सदर अस्पताल में दस बेड लू से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है. पीएचसी में पांच बेड आरक्षित हैं. सीएस ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में बुखार, उल्टी व दस्त के मरीजों में इजाफा हुआ है. लू से बचाव को लेकर अपनी तैयारी रखें. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि लू से संबंधित मरीजों की डिटेल पोर्टल पर अपडेट की जायेगी.

एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश

सभी अस्पतालों में ठंडे हवादार जगहों में शय्या (हीट स्ट्रोक कक्ष) सुरक्षित रखने, उपलब्ध कूलर, एयरकंंडीशनर का उपयोग सुनिश्चित करने, बर्फ व ठंडा पानी देने, ओआरएस बूथ की व्यवस्था करने व हीट वेब के मरीजों को रेफर करने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में समुचित मात्रा में ओआरएस, आईवी फ्लूड, जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था समेत कई तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों को ओआरएस के पैकेट भी देने को कहा है.

Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद

इन बातों का रखें ध्यान

-थोड़ी-थोड़ी देर पर तरल पदार्थों का सेवन करें.
-लू के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें.
-बाहर जाते वक्त शरीर को ढक कर रखें.
-धूप में छाते और चश्मे का इस्तेमाल करें.
-दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलें.
-अत्यधिक प्रोटीन युक्त भोजन व बासी भोजन ना करें.

लू लगने के लक्षण

-मानसिक संवेदनाओं का बदल जाना.
-गर्म लाल व सूखी त्वचा हो जाना.
-बहुत तेज सिरदर्द व बुखार होना.
-घबराहट व चक्कर आकर बेहोशी.
-सांस तेज चलना व दिल की धड़कन बढ़ना.

Exit mobile version