Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, जानें ट्रेनों का हाल

Bihar Weather कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो रही है. जिसके कारण ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को ठंड के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 04057 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार रात के 11 बजे खुलनी थी. जो री-शिड्यूल हो कर बुधवार की सुबह 4.21 बजे मुजफ्फरपुर से खुली

By RajeshKumar Ojha | November 27, 2024 10:50 PM

Bihar Weather बिहार में ठंड व कोहरे के प्रकोप ने ट्रेनों से लेकर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार सुबह से कोहरा रहा. जिसके कारण जिले से जुड़े तमाम हाइवे पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. खासकर सुबह व दिन ढलने के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गयी. इस दौरान सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के पारा में 2 दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.

जिसके कारण दिन-भर धूप से अधिक धुंध छाया हुआ था. विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगो के स्वास्थ्य पर भी मौसम का असर दिखने लगा है. पछुआ चलने से सिहरन और बढ़ गयी है.

कोहरा से ट्रेन हो रही लेट ठंड में ठिठुर रहे यात्री

कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो रही है. जिसके कारण ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को ठंड के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 04057 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार रात के 11 बजे खुलनी थी. जो री-शिड्यूल हो कर बुधवार की सुबह 4.21 बजे मुजफ्फरपुर से खुली. इस वजह से काफी संख्या में यात्रियों को जंक्शन पर इंतजार करना पड़ा.

दूसरी ओर नयी दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल से लेकर पहले से बरौनी व दरभंगा से नयी दिल्ली के लिये चलने वाली स्पेशल ट्रेन की स्थिति और बदतर हो गयी है. बुधवार को बरौनी से दिल्ली के लिये चलने वाली 02563 सुबह के 9.30 के बजाय दोपहर ढाई बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. इसी तरह वैशाली एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति भी करीब दो घंटे विलंब से दिल्ली पहुंची.

Next Article

Exit mobile version