Bihar Weather : बिहार के शहरों में बारिश का अलर्ट, पटना में कमजोर मॉनसून हुआ फिर सक्रिय
Bihar Weather : मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की शाम या शुक्रवार से पटना में एक बार फिर से मॉनसून मेहरबान हो सकता है. हालांकि गुरुवार की सुबह साढ़े 6 बजे तक पटना के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया था.
Bihar Weather : पटना. बिहार में गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को राज्यभर में झमाझम बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने के भी आशंका है. इन सब मौसमी दशाओ के मद्देनजर आइएमडी पटना ने औरेज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ इलाकों में ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी की जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को मानसून की गतिविधियां कमजोर होने की वजह से पारे में अच्छी खासी वृद्धि हुई है. बिहार में सर्वाधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है. राज्य में बुधवार की सुबह तक 243 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि यह बारिश सामान्य से करीब 12 प्रतिशत कम है. मंगलवार से बुधवार की सुबह तक किशनगंज मे भारी बारिश दर्ज की गयी है.
पटना में शाम तक बदलेगा मौसम
बिहार एक बार फिर से मॉनसून की बारिश की बाट जोह रहा है. बुधवार को पटना समेत राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की शाम या शुक्रवार से पटना में एक बार फिर से मॉनसून मेहरबान हो सकता है. हालांकि गुरुवार की सुबह साढ़े 6 बजे तक पटना के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया था. उमस की जगह भी हल्की ठंडी हवाओं ने ले ली थी. वही पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
ऐसा लग रहा है कि अचानक से मॉनसून हल्का कमजोर पड़ा है, लेकिन पटना में गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह तक बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जुलाई की सुबह 8:30 से लेकर से 12 जुलाई की सुबह 08:30 बजे तक राज्य के सभी जिलों में ठीक-ठाक बारिश की संभावना जताई है.
12 जुलाई को ये जिले वाले रहें होशियार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जुलाई 2024 को बिहार के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए 12 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 12 जुलाई 2024 को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भारी बारिश की संभावना है.