Kal Ka Mausam : बारिश ने बढ़ाई बिहार में ठिठुरन, बुधवार को 24 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते से ठंड और बढ़ने की आशंका है. बुधवार को बिहार के 24 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, मौसम विभाग ने इसको लेकर राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

By Ashish Jha | December 10, 2024 2:41 PM

Bihar Weather: पटना. बिहार के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. पांच जिलों में हुई बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बिहार में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते से ठंड और बढ़ने की आशंका है. बुधवार को बिहार के 24 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, मौसम विभाग ने इसको लेकर राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.हालांकि, अभी शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है.

अगले दो दिनों तक बनी रहेगी ऐसी स्थिति

बुधवार को बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर जिले शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ और पूरवा हवा के मिलन से ये स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है.

कुछ जिलों में बारिश के बाद मौसम हुआ साफ

पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के ओर से बताया गया है कि अगले 24 घंटे में राज्य के न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है. तापमान में गिरावट 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है. मंगलवार को पटना समेत 15 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि, दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ हो गया. अगले दो दिनों में हवा की गति ज्यादा होनेपर दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. पूरे बिहार में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. जल्द ही कंपकंपी छुड़ानेवाली ठंड भी पड़ने की आशंका है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Next Article

Exit mobile version