35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: अभी जारी रहेगा बारिश का मौसम, किशनगंज से सीतामढ़ी तक 19 जिलों में बरसेंगे बादल

Bihar Weather: मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में उत्तर बिहार के 19 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं, राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Weather: पटना. बिहार में अभी बारिश का मौसम बना रहेगा. बिहार के कई इलाकों में मॉनसून सक्रिय है. रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. कई गांव पानी में डूब गए हैं. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में उत्तर बिहार के 19 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं, राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की इस चेतावनी से नेपाल सीमा से सटे इलाकों के लोग डरे हुए हैं. उन्हें बाढ़ का डर सता रहा है.

19 जिलों में होगी बारिश, ठनका गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में अगले 72 घंटे में अति भारी बारिश के आसार है. इसके अलावा मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में जोरदार बारिश का लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर, आरा, जमुई, नवादा और नालंदा समेत अन्य जिलों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अब तक 248.4 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक बिहार में 248.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से नौ प्रतिशत कम है. पिछले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सिवान जिले के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई है. किशनगंज के तैयबपुर में सबसे अधिक 84.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश के दौरान वज्रपात की घटना में रोहतास जिले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य घायल हो गये. बक्सर में वज्रपात से दो पशुओं की मौत हो गयी.

औरंगाबाद सबसे गर्म, 39.3 डिग्री दर्ज हुआ तापमान

बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाल्मीकिनगर का 34.4, सीतमढ़ी का 35.4, अररिया का 31.4, पूर्णिया का 34.2, मुजफ्फरपुर का 33.0, सिवान का 33.8, गोपालगंज का 34.1 और वैशाली का 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना का 35.7, बक्सर का 36.4, गया का 38.8, नवादा का 37.8, जमुई का 38.5 बांका का 37.7 और भागलपुर का 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

बारिश के बाद कड़ी धूप निकलने से मौसम हुआ गर्म

लखीसराय में बारिश के बाद बीते दो दिनों से कड़ी धूप के निकलने से मौसम गर्म हो गया है. जिससे ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान होते दिखे. सुबह से ही आसमान में सूर्यदेव के दस्तक देने से आग उगलने जैसा वातावरण बन गया. दो दिन पूर्व हुई बारिश से धरती भिगी रहने के कारण तेज धूप से वाष्पित होकर ऊमस भरी गर्मी का माहौल बन गया. ऐसे माहौल में हवा के सूनेपन से गर्मी परवान चढ़ गया. जिससे प्रभावित आबादी के हरेक लोगों के जुबां पर गर्मी की चर्चा होती रही. हालांकि धान के किसानों के लिए धान के बिचड़ा की स्थिति ठीक बतायी जा रही है, लेकिन सिर्फ दो दिनों से धूप निकलने के कारण बारिश से जो खेतों में नमी आयी थी वो नमी भी खेतों की ऊपरी प्रति में सूखती नजर आने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel