Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी के मिलने लगे संकेत, इन आधा दर्जन जिलों में 30 डिग्री के पार गया तापमान…
Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी के संकेत मिलने लगे हैं. आधा दर्जन जिलों का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है. बीच फरवरी में ही इस तरह तापमान में बदलाव असामान्य घटनाक्रम माना जाता है.
Bihar Weather: बिहार में प्रचंड ठंड के बाद अब भीषण गर्मी पड़ने के भी संकेत मिलने लगे हैं. तापमान में अचानक बड़ा बदलाव देखा गया है. अभी से ही बिहार के आधा दर्जन जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार जा चुका है. दो दर्जन शहरों में पारा 5.2 डिग्री तक चढ़ा. आने वाले दिनों में गर्मी भी बेहद खतरनाक पड़ने वाली है, इसकी संभावना भी मौसम मामलों के जानकारों ने पहले ही जता दी थी. बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री तक पहुंचा. औरंगाबाद में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
इन जिलों में 30 डिग्री से ज्यादा या आसपास रहा तापमान
बिहार में उच्चतम तापमान अभी सामान्य से अधिक चल रहा है. दिन में अब कनकनी वाली ठंड का एहसास नहीं हो रहा. IMD पटना के अनुसार, बुधवार को बक्सर,गया, खगड़िया, औरंगाबाद, मुंगेर ओर डेहरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा. पटना, पूर्णिया, बांका, जमुई, मधुबनी, मोतिहारी, भोजपुर और राजगीर में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब ही दर्ज हुआ है. बता दें कि बीच फरवरी में इस तरह चढ़ा हुआ तापमान असामान्य घटनाक्रम माना जाता है.
प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना
मौसम मामलों के जानकारों ने पहले भी इस बात की संभावना जतायी थी कि जिस तरह बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ी है. गर्मी भी इस बार उसी तरह रौद्र रूप दिखा सकता है. अब तापमान में जिस तरह बढ़ोतरी शुरू हुई है, उससे यह संभावना बढ़ने लगी है कि गर्मी भी इसबार अपने उग्र रूप में रह सकती है.
दिन के तापमान में बढ़ोतरी
इधर, भागलपुर जिले का मौसम बुधवार को शुष्क रहा. दिन भर धूप खिली रही. वहीं शाम से लेकर सुबह तक हल्की ठंड रही. दिन का अधिकतम तापमान दो अंक बढ़ कर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. सुबह में हवा में 84 प्रतिशत नमी रही. औसतन 4.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 फरवरी के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26-26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-14 डिग्री रहने की संभावना है.