Bihar Weather: बिहार में 2 दिन बाद प्रचंड ठंड पड़ेगी, कोल्ड-डे के साथ शीतलहर से भी कांपेगा हर एक जिला

Bihar Weather: बिहार में दो दिनों बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू होगी. कोल्ड डे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा. जानिए मौसम कैसा रहेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 6, 2025 6:55 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है. प्रदेश में भीषण ठंड और कुहासे की मार फिर एकबार शुरू हुई है. बिहार का मौसम इन दिनों फिर से सख्त तेवर दिखा रहा है. उत्तर पश्चिम भारत में फिर एकबार पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है जिसका असर बिहार के मौसम पर दिखेगा. दो दिनों के बाद भागलपुर, पूर्णिया, पटना समेत अन्य जिलों में सर्दी का एक नया दौर दिखने वाला है और कोल्ड डे के साथ-साथ शीतलहर चलने की भी आशंका है.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा

पूरा बिहार अब हाड़ कंपाने वाली ठंड झेल रहा है. कोहरे की मोटी चादर कई जिलों में सोमवार की सुबह से बिछी दिख रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. पटना समेत लगभग पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है. अगले दो दिनों तक यही स्थिति रह सकती है. रविवार को मोतिहारी में सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज हुआ है. बिहार में कोहरे की मार के कारण अनेकों विमानों को रद्द किया गया. कई ट्रेनें घंटों लेट चली है.

ALSO READ: Bihar Weather: अगले दो दिनों तक कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी

बिहार में कोहरे की मार

सोमवार को पटना, भागलपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था. बिहार में मौसम की मार और बढ़ी है. दरअसल, धरातल पर पछुआ और धरातल से एक किलोमीटर ऊपर पुरवैया हवा चल रही है जिससे बिहार में घना कोहरा और हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर दिखने लगा है.

Exit mobile version