23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के इन 20 जिलों में आज और कल होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट…

Bihar Weather: बिहार के 20 जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. अगले दो दिनों तक जानिए आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा.

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. पटना सहित 20 से अधिक जिलों के अधिकांश स्थानों पर सोमवार से दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम के बदलाव का असर पूरे बिहार में दिखेगा. वहीं तापमान में अधिक बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है.

किन जिलों में बारिश की है संभावना?

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी-पश्चिम चंपारण सहित अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. मौसम में होने वाले बदलाव का असर पूरे बिहार पर रहेगा और तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा. वहीं, रविवार को राज्य के विभिन्न स्थानों में हल्की व तेज बारिश होगी.

हल्की बारिश से गर्मी व उमस से राहत

भागलपुर जिले में शनिवार को 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 7.4 किमी प्रतिघंटे की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अगस्त तक जिले में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में 10-20 किमी/घंटा की गति से उत्तर-पूर्व दिशा से हवा चल सकती है.

बिहार की नदियों में उफान, बाढ़ का संकट गहरा रहा

इधर, बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई जिलों में हालात बिगड़ने भी लगे हैं. बाढ़ की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. सूबे की कई नदियों में उफान है. भागलपुर में गंगा लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है. बाढ़ और कटाव की समस्या कई इलाकों में हो चुकी है. जबकि डूबने की घटना भी अब बढ़ चुकी है. कई लोगों की हादसे में मौत हुई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें