Loading election data...

Bihar Weather: बिहार का मौसम कब बदलेगा? किन जिलों में बारिश की है संभावना, पढ़िए आज की वेदर रिपोर्ट…

बिहार का मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. जानिए बारिश और गर्मी को लेकर क्या है अपडेट

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 28, 2024 6:29 AM

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर थमा हुआ है. मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश नहीं हो रही है. वहीं गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. सुबह होते ही धूप के दर्शन लोगों को हो रहे हैं और दोपहर में प्रचंड गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. बारिश की संभावना फिलहाल सूबे में नहीं है. पिछले दिनों कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन चंद मिनटों में ही मौसम ने फिर से सख्ती दिखा दी. इधर, IMD पटना ने पश्चिमी चंपारण समेत सीमांचल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जतायी है.

मौसम विभाग का अलर्ट…

IMD पटना के अनुसार, पश्चिमी चंपारण,अररिया, पूर्णिया व किशनगंज के कुछ जगहों में हल्की बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. जबकि भागलपुर जिले का मौसम भी अभी कड़े तेवर ही दिखा रहा. शनिवार को गर्म व ऊमस का सामना लोगेां ने किया. दिनभर बादलों की आवाजाही होती रही लेकिन बावजूद इसके लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 से 31 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने का अनुमान है. छिटपुट वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

गोपालगंज व आसपास का मौसम

गोपालगंज व आसपास का मौसम भी कुछ ऐसा ही है. सावन के महीने में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं.मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 37.8 तो रात का पारा सामान्य 25.1 डिग्री से 5.3 डिग्री बढ़कर 30.4 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता 69% पर पहुंच गया. जबकि, पुरवा हवा 18.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बाद भी लोगों के शरीर से पसीने नहीं सूख रहे थे.मंगलवार को बंगाल की खाड़ी से निकलने वाला एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार होकर आने का आसार है. अगर यह एक्टिव होता है तो मानसून सक्रिय हो सकता है और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

उत्तर बिहार का मौसम

मानसून के कमजोर पड़ने के बाद मुजफ्फरपुर में भी गर्मी और उमस चरम पर है. शनिवार को तेज धूप से लोग दिन भर परेशान रहे. उमस इतनी अधिक थी कि घर में भी लोगों को चैन नहीं था. पंखा और कूलर चलने के बाद भी लोग पसीने से भीग रहे थे. पूसा के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से जारी मौसम की रिपोर्ट के अनुसार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व आर्द्रता 85 फीसदी था. हवा की गति 10.8 किमी प्रति घंटा थी, लेकिन तेज धूप व उमस के कारण गर्म हवा लोगों की परेशानी का कारण बनी. दोपहर में धूप अधिक होने के कारण सड़कों पर आवागमन भी काफी कम रहा. दुकानों में भी सन्नाटा पसरा रहा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर बिहार के जिलों में भी फिलहाल तीन-चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी.

Next Article

Exit mobile version