Bihar Weather: बिहार में तेज बारिश फिर कब से शुरू होगी? मौसम विभाग ने मानसून को लेकर दी बड़ी जानकारी…

बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है और मानसून कमजोर पड़ने की वजह से बारिश अब कम हो रही है. मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है...

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2024 7:15 AM

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून का ड्राइ-स्पैल इस पूरे हफ्ते जारी रहने का पूर्वानुमान है. मानसूनी हवाएं बेहद कमजोर हैं. बुधवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी. कुछ बादल भी छाये रहेंगे. बारिश की संभावनाएं न के बराबर बतायी जा रही हैं. गुरुवार से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने के आसार हैं.

वज्रपात की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

आइएमडी पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विशेषज्ञों के अनुसार आद्रता और बढ़ते तापमान की वजह से वज्रपात जैसी घटनाएं बढ़ सकती है.

मानसून की बारिश कब से फिर शुरू होगी

आइएमडी पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्र में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार में मानसून में कुछ विलंब संभव है. हालांकि 22-23 अगस्त से बिहार में एक बार फिर मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. राज्य में अभी तक करीब 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह बारिश सामान्य से करीब 14 प्रतिशत कम है.

उत्तर बिहार का मौसम

उत्तर बिहार के जिलों में तीन दिनों से चिलचिलाती धूप के बीच बेचैनी वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मुजफ्फरपुर में मंगलवार को भी सुबह से शाम तक उमस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत थोड़ी राहत की खबर है. विभाग की ओर से 21 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले 24 से 48 घंटे में उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में घने बादल छाये रहेंगे.

चंपारण का मौसम कैसा रहेगा…

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी चंपारण जिला के एक-दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. उसके बाद मैदानी भागों में ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. वहीं पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 14 से 20 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.

Next Article

Exit mobile version