Bihar Weather: बांका में 4 तो भागलपुर में 5 डिग्री वाली ठंड, बिहार में जारी रहेगी बर्फीली हवा की मार

Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. गुरुवार को बांका में 4 तो भागलपुर में 5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है. जानिए मौसम विभाग की क्या है जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 3, 2025 8:09 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड के तेवर बेहद सख्त हो चुके हैं. तेज रफ्तार से बह रही पछुआ हवा की वजह से बिहार का मौसम बदला हुआ है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कहीं कोहरे की चादर बिछी दिख रही है तो कहीं दिन में भी कनकनी बढ़ी हुई है. बिहार में नये साल के आगमन के साथ ही ठंड बढ़ी है. बांका में गुरुवार को पारा लुढ़क कर 4.4 डिग्री जा पहुंचा. प्रदेश में सबसे अधिक सर्द जिला यही पाया गया. वाली भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल और आसपास के जिलों में भी तापमान काफी गिरा है. दिन में भी लोग घरों में दुबके दिखने लगे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड कितना असरदार रहेगा.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार सीजन का सबसे सर्द दिन रहा है. जिले का न्यूनतम तापमान इस दिन पांच डिग्री के करीब जा पहुंचा. दो जनवरी को सुबह के समय न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा. दोपहर में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा. पिछले दो दिनों से सुबह से लेकर रात तक बर्फीली हवा चल रही है. बताते चलें कि हिमालय क्षेत्र समेत जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी हो रही जिसका असर बिहार में भी दिख रहा है. इस ओर होकर आ रही पछिया हवा ने बिहार में कनकनी बढ़ायी है.

ALSO READ: Aaj ka Mausam: बिहार के 15 जिलों में आज गलन के साथ बढ़ेगी कनकनी, जानें प्रदेश में कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पूर्णिया का मौसम

पूर्णिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को जिले का न्यूनतम पारा एक डिग्री और लुढ़ककर 11 डिग्री पर जा पहुंचा. शुक्रवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह तक शीतलहर भी चल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीतलहर के हालात बनेंगे.

सुपौल का मौसम

सुपौल में बीते दो दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर का प्रकोप कुछ दिन जारी रहने की उम्मीद है.

Exit mobile version