Bihar Weather: भागलपुर में 5 डिग्री ठंड का कहर, बांका में 6.3 डिग्री वाली गलन, कोल्ड वेव का अलर्ट जारी..
बिहार में 17 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. पटना सहित प्रदेश के सात सेअधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. भागलपुर के सबौर का पारा 5 डिग्री पर जा लुढ़का. मुंगेर और बांका में भी सर्द अधिक रही.
बिहार में ठंड अब अपने सख्त तेवर को दिखा रही है. 17 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. सबसे अधिक सर्द भागलपुर का सबौर (Bhagalpur Weather) रविवार को रहा जहां का पारा 5 डिग्री पर लुढ़क कर पहुंच गया. वहीं बांका का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री रहा. किशनगंज 7 डिग्री तो राजधानी पटना में 9.7 डिग्री तापमान रहा. राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे और हिमालय से चल रही ठंडी हवा ने कनकनी बढ़ा दी है.मौसम विभाग ने आठ-नौ जिलों में कोल्ड डे और अन्य जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.
भागलपुर के सबौर का पारा 5 डिग्री
भागलपुर जिले के तापमान बढ़त व कमी जारी है. रविवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई तो रात के तापमान में 2.4 (न्यूनतम) डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 17.0 व न्यूयतम 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री व न्यूनतम 7.4 डिग्री सेल्सियस था. इधर, मौसम विभाग ने 16 जनवरी तक तापमान में कमी बरकरार रहने का पूर्वानुमान किया है. सुबह कोहरा रहेगा, दिन में हल्की धूप निकलेगी. इस दौरान पछिया हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
मौसम विभाग की जानकारी..
बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 17 जनवरी से तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना है. किसानों के लिये सलाह है कि तेज हवा में गेंहू में किसी तरह की छिड़काव से बचें. सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें, सरसों की फसल का निरीक्षण करते रहें. अभी माहू कीट के प्रकोप की आशंका ज्यादा है, आलू की फसल में पिछौती झुलसा रोग लगने की आशंका लगी रहती है. निरंतर निरीक्षण करते रहें.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड अब और बढ़ेगी, बांका का पारा @4.9 डिग्री, इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति..
पूर्णिया समेत सीमांचल का मौसम
सीमांचल में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. घना कोहरा, शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड अब लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं. शीतलहर जारी है. हर तरफ घना कोहरा और पूरे दिन बादलों की धुंध के बीच रविवार इस सीजन का सर्वाधिक ठंड का दिन रहा. मौसम विभाग ने पहली बार पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 17.0 एवं न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए घर से बहुत जरूरी काम होने पर ही निकलने की सलाह दी है. खास कर बच्चे और बुजुर्गों को ठंड से बचने को कहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शीतलहर के कारण तापमान लगातार कम होता है. इससे कंपकंपी वाली ठंड जारी है. हालत यह है कि रजाई से निकलना जान को जोखिम में डालने के बराबर हो गया है. लोग दिनभर या तो हीटर के पास या नहीं तो अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम का यह हाल बर्फीली पछुआ हवा की वजह से है. विशेषज्ञों की मानें तो 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा की वजह से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सोमवार को भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. पूर्वानुमान में 17 जनवरी के बाद से राहत की संभावना बतायी गयी है.
मुंगेर पूरी तरह शीतलहर की चपेट में
मुंगेर पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है. ठंड की वजह से लोग ठिठुर रहे हैं. बर्फीली पछुआ हवा के कारण तापमान में लगातार कमी हो रही है. रविवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन इस ठिठुरन भरी ठंड से अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस बीच मौसम विभाग के विशेषज्ञ अगले हफ्ते तक बच्चों-बुजुर्गों को घर से निकलने से मना किया है. तीन-चार दिनों से चल रही सर्द पछुआ हवा से लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित किया है.
मुंगेर का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री
शनिवार की रात मुंगेर में सबसे ज्यादा ठंड रही. रविवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा और पछुआ हवा चलने के कारण लोग परेशान रहे. कनकनी से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा. हालांकि अपराह्न 12 बजे के बाद धूप जरूर निकली. लेकिन धूप पूरी तरह से बेअसर रहा. शाम तीन बजे के बाद फिर से ठिठुरन भरी ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. शाम पांच बजते-बजते लोग घरों में घुस गये और ठंड से बचाव की तैयारी करने लगे. मौसम विभाग की मानें तो शीतलहर से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार को भी अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पर रहेगी. सुबह, शाम और रात में तापमान में गिरावट आने से ठंड में इजाफा होगा.