Bihar Weather: बिहार में ठंड अब प्रचंड रूप ले चुकी है. बिहार का मौसम पिछले 24 घंटे में पूरी तरह बदल गया. बर्फीली पछिया हवा की वजह से जिलों का तापमान नीचे गिरा है. नये साल की शुरुआत ही कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. दिनभर धूप गायब रही और ठंडी हवा के कारण कनकनी बढ़ी रही. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब पूरी तरह से बिहार पर पड़ रहा है. भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल के जिलों में मौसम को लेकर जानिए क्या जानकारी सामने आयी है.
भागलपुर में 8 डिग्री वाली ठंड आयी
भागलपुर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया. दिन का तापमान यहां छह डिग्री तक गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं बुधवार को ही जिले का न्यूनतम तापमान चार अंक कम होकर 8 डिग्री तक पहुंच गया. बर्फीली ठंडी हवा से लोग कांपते दिखे. वहीं ठंड का सिलसिला अभी कुछ दिनों तक इसी तरह चलते रहने की संभावना है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में शरीर को बेध रही बर्फीली सर्द हवा, मकर संक्रांति तक शीतलहर से राहत नहीं
पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया में ठंड का प्रकोप बढ़ा है. बुधवार को नया साल के आगमन के साथ ही कनकनी वाली ठंड भी शुरू हो गयी. पूर्णिया में शिमला और दार्जिलिंग जैसा नजारा देखने को मिला. सूर्य के दर्शन दुर्लभ रहे. बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 23.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में मौसम में कोई खास सुधार की संभावना नहीं है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिख रहा है.
सुपौल में 7 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर
सुपौल में पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ी रही. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 07 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ठंडी हवा के कारण कनकनी बढ़ी रही. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि करीब 08 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. जिसके कारण गलन वाली ठंड शुरू हुई है. अगले दो दिनों तक ऐसी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
कटिहार समेत अन्य जिलों का हाल
कटिहार में बुधवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री घटकर 20 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री घटकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सहरसा,मधेपुरा समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र के अन्य जिलों में ऐसे ही हालात दिखे हैं.
बिहार में मौसम की मार शुरू
मौसम मामलों के जानकार ने बताया कि हिमालय क्षेत्र के जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी हो रही है. इसका असर बिहार के मौसम पर भी दिख रहा है. तेज पछुआ हवा के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हुई है. अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रह सकते हैं.