Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, भागलपुर में भी करवट लेगा मौसम…

Bihar Weather: बिहार में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए मंगलवार को किन जिलों में मौसम करवट लेगा. क्या है ताजा जानकारी....

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 7:02 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का तापमान अब चढ़ने लगा है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से अब दिन में लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. हालांकि रात में कनकनी थोड़ी बढ़ रही है. वहीं दिन में धूप उगने की वजह से लोगों को राहत है. कोहरे की चादर कई जगहों पर सुबह-सुबह बिछी मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि इस पूरे फरवरी महीने में शीतलहर के आसार नहीं हैं. अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना भी नहीं है. ठंड का कहर पहले की तरह नहीं रहेगा.

भागलपुर में दिन में तेज धूप व रात में ठंड

भागलपुर में मौसम अचानक बदला है. मौसम में बदलाव आने से लोगों के सेहत पर असर हो रहा है. कुछ दिनों से दिन में गर्मी व रात में ठंड का एहसास हो रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. बड़े से लेकर छोटे बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो मौसम फिर से करवट लेगा और ठंड बढ़ सकती है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 26.5 व न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

ALSO READ: Viral Video: बॉयफ्रेंड को लेकर भिड़ी दो गुटों की स्कूली छात्राएं, बीच सड़क जमकर चले लात-घूंसे और फाइट!

बक्सर रहा सबसे अधिक तापमान वाला जिला

सोमवार को कोसी-सीमांचल के कुछ जिलों के अलावे मिथिला क्षेत्र के कुछ इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. वहीं रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बक्सर में 30.3 डिग्री दर्ज हुआ है. करीब 11 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में बढोतरी होने से ठंड से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम

मंगलवार को मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि जल्द ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने वाला है. हालांकि वो अधिक असरदार नहीं होगा. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार के मौसम पर पड़ सकता है और मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी गयी है.

Exit mobile version