29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में गर्मी और उमस की मार जारी रहेगी, अगले तीन दिनों के मौसम की आयी जानकारी

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा? गर्मी और उमस को लेकर क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान. जानिए वेदर रिपोर्ट में...

Bihar Weather: बिहार का मौसम करवट ले चुका है. बिहार में बारिश का दौर अभी थमा है और गर्मी व उमस की मार का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कई जिलों में बारिश के आसार बनते हैं लेकिन आसमान में हल्के बादल ही घुमड़ते दिखे हैं. कई जिलों के तापमान में गिरावट भी आयी है जबकि अधिकतर जिलों का पारा चढ़ा है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान शनिवार को 35 डिग्री रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राज्य के मौसम को लेकर पुर्वानुमान जारी किया है.

बिहार का गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा

बिहार के अधिकतर जिलों का तापमान बढ़ा है. शुक्रवार को भी लोगों ने गर्मी व उमस का सामना किया. सबसे अधिकत तापमान गोपालगंज का (38.5 डिग्री) दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी कुछ दिनों तक मानसून की सक्रियता में कमी ही रहेगी. कुछ जगहों पर हल्की बारिश का भी अनुमान जरूर लगाया गया है. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.

बारिश की कमी से गर्मी व ऊमस बढ़ी

भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क व काफी ऊमस भरा रहा. दिन भर आसमान में तेज धूप खिली रही. लोग जलन व ऊमस भरी गर्मी से परेशान रहे. कभी-कभार आसमान में बादलों की आवाजाही होती रही. बावजूद जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई. जिले का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 3.8 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही.

मौसम विभाग का क्या है अनुमान?

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 31 अगस्त से चार सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी रहेगी. भागलपुर व आसापास केवल एक दो स्थानों पर ही हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल देखें जा सकते हैं. वहीं अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 10-14 किमी प्रति घंटा की गति से दक्षिण पूर्व दिशा से हवा चल सकती है.

अगले पांच दिन सताएगी गर्मी, अच्छी बारिश के आसार कम


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुजफ्फरपुर में अगले पांच दिन गर्मी और सताएगी. वजह यह है कि अच्छी बारिश के आसार कम ही हैं. गरज वाले बादल के दूसरे दिन फिर से उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हो गये. आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है. 4 सितंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान तराई व मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि अधिकांश जगहों पर मौसम सूखा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले पांच दिनों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.

04 सितंबर तक उत्तर बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 31 अगस्त से 04 सितंबर 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. इस दौरान तराई तथा मैदानी भागाें के जिलों में कहीं- कहींं हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि, अधिकतर स्थानों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें