Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार अब रौद्र रूप दिखाने वाला है. कड़ाके की ठंड का सीजन खत्म हुआ और अब प्रचंड गर्मी के संकेत मिलने लगे हैं. मार्च के बीच में तापमान जिस तरह ऊपर भाग रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी बेहद भीषण पड़ने वाली है. अभी ही तापमान 35 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, होली के दिन यानी शुक्रवार को शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म इलाका रहा जहां 36.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
बिहार में अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र पटना, (IMD Patna) के अनुसार, शुक्रवार को कई जिलों का तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहा. पटना 34.6, मोतिहारी 34.6 डिग्री, सुपौल 31.6 डिग्री, किशनगंज 30.2 डिग्री, पूर्णिया 32.7 डिग्री, दरभंगा 34.9 डिग्री, मुंगेर 34.1 डिग्री, भागलपुर 33.7 डिग्री, डेहरी 35 डिग्री औरंगाबाद 35.8 तो गया में 35.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. लगभग सभी जिलों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही दर्ज हुआ है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा
आइएमडी पटना के अनुसार, सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री बांका का रहा. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अगले तीन दिनों तक पटना में आसमान साफ रहने के संकेत मिले हैं. अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास ही रहेगा.
रविवार को बारिश की संभावना
16 मार्च यानी रविवार को बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि कुछ ही राहत इससे मिलने की संभावना है. दरअसल, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण बिहार के कुछ जिलों में भी इसका असर दिख सकता है.
प्रचंड लू चलने के आसार
इसबार गर्मी के तेवर बेहद सख्त रहेंगे. प्रचंड लू अप्रैल और मई में चलने की पूरी संभावना है. जिस तरह से बिहार में गर्मी का असर अभी से दिख रहा है ये आने वाले दिनों के लिए अलर्ट के ही बराबर है. तापमान में अब और बढ़ोतरी होने वाला है.फिलहाल अभी लू का खतरा नहीं दिख रहा है लेकिन आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक रहने की पूरी संभावना है.