Bihar Weather Forecast: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है इसके आसार दिख रहे हैं. अगले 24 घंटे के बाद पटना व आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना है. पटना व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में तेज पछुआ हवाओं का प्रवाह जारी है. एक पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है. जिसका प्रभाव अगले तीन चार दिनों तक रहेगा. बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार दिख रहे हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में मौसम परिवर्तन के आसार बने हैं. वहीं शनिवार को तेज धूप व हवाओं के कारण अधिकतर जिलों का मौसम शुष्क बना रहा. पटना शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई और 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग की ओर से ठनके को लेकर पटना समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: पटना के स्कूलों का समय फिर बदला, जानिए अब कितने बजे लगेगी क्लास और क्या है DM का आदेश..भागलपुर जिले में मौसम में शनिवार को फिर से बदलाव आया. दिनभर शुष्क पछिया हवा चलती रही. शहर की सड़कों पर धूल व पेड़ के सूखे पत्ते उड़ते रहे. धूप में काफी चमक भी दिखी. दोपहर का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 25 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, सुबह का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा. हालांकि, शाम ढलने के बाद हवा में ठंडक थी, जो सुबह तक जारी रही. इधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पांच से सात फरवरी के बीच भागलपुर व आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. अगर बारिश होती है, तो रबी की फसल खासकर गेहूं को फायदा होगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा! बारिश और ठंड को लेकर आयी ये जानकारी..— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 3, 2024
बीएयू सबौर, भागलपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि चार से आठ फरवरी के बीच भागलपुर में रात और सुबह में ठंढ बनी रहेगी. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, सुबह में हल्का कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकलेगी. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि गेहूं व सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की फसल में यूरिया डालें. सरसों का निरीक्षण करते रहें, अभी मौसम माहू कीट के आक्रमण के लिए अनुकूल है. इधर, शनिवार को वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ. शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 रहा.
गोपालगंज व आसपास के मौसम में भी लगातार बदलाव जारी है. पछुआ हवा शुक्रवार की रात से ही नमी के साथ रफ्तार से चल रही है. शनिवार को दिन में चटख धूप के साथ तेज हवा के बीच पेड़ से पत्तों के टूट कर गिरने से पतझड़ जैसी स्थिति बनी रही है. शनिवार को पिछले कई दिनों के बाद आकाश पूरी तरह से साफ रहा. कोहरा नहीं छाया. दिन चढ़ने के साथ ही तापमान बढ़ता चला गया. सुबह में चटख धूप निकलने के साथ हवा चलने से पेड़ से पत्ते झड़ने लगे. शाम होते ही कनकनी बढ़ गयी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी व हल्की बारिश के संभावना है. वहीं, रविवार और सोमवार को बूंदाबांदी के आसार बने हैं. उसके बाद पूरी तरह से मौसम बसंती रूप में आ जायेगा.