profilePicture

Bihar Weather: बिहार में 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, इन जिलों का तापमान दे रहा भीषण गर्मी का अलर्ट…

Bihar Weather: बिहार में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है. खगड़िया शनिवार को सबसे गर्म जिला रहा. जानिए आपके शहर का तापमान कितने डिग्री तक पहुंचा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 16, 2025 6:08 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम होली के बाद अब और सख्त होने वाला है. प्रदेश के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज होने लगा है. मार्च महीने के बीच में तापमान जिस तरह ऊपर भाग रहा है इससे अनुमान लगाना आसान है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर किस तरह के होने हैं. अप्रैल-मई महीने में प्रचंड लू चलने के आसार हैं. शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला खगड़िया रहा जहां का तापमान करीब 40 डिग्री तक पहुंच गया.

खगड़िया में 40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर बिहार के एक जिले किशनगंज को छोड़कर बाकि सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व 35 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है. केवल किशनगंज में अधिकतम तापमान एक डिग्री घटकर 29 डिग्री हुआ. वहीं खगड़िया में सबसे अधिक 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

ALSO READ: Bihar Politics: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने पुलिस कॉन्स्टेबल को दी धमकी, बिहार में बढ़ा सियासी तापमान

बिहार के जिलों का तापमान

शनिवार को सासाराम में 37.2 डिग्री, डेहरी और औरंगाबाद में 38.8 डिग्री, जमुई में 36 डिग्री, बांका में 38.4 डिग्री अरवल में 37.1 डिग्री नालंदा में 36.2 डिग्री, शेखपुरा में 38.1 डिग्री, दरभंगा में 36.6 डिग्री, मधुबनी 37.2 डिग्री, मोतिहारी 36.2 डिग्री, भागलपुर में 35.7 डिग्री, पटना 36.4 डिग्री तो पूर्णिया में 33.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. अन्य शहरों में भी पारा 30 से 39 डिग्री के बीच ही दर्ज किया गया है जो आने वाले दिनों के लिए चेतावनी है.

बिहार में प्रचंड लू की आहट, करवट भी लेगा मौसम

बिहार में इसबार प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है. मार्च के बीच महीने में जिस तरह तापमान ऊपर भागा है इससे यह संभावना अब और तेज होने लगी है. आने वाले दिनों में प्रचंड लू की मार लोगों को झेलना पड़ सकता है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ भी रविवार को सक्रिय हो सकता है. जिससे मौसम में थोड़ा बदलाव संभव है. कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है लेकिन इससे कुछ ही इलाकों में और कुछ समय के लिए ही हल्की राहत मिलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version