Bihar Weather: बिहार में मानसून की अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है. अगले 5 दिनों तक बिहार का मौसम खुशनुमा बना रहेगा. अलग-अलग इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है. आइएमडी ने आकाशीय बिजली गिरने और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. इधर, सूबे की नदियों में जबरदस्त उफान देखने को मिल रहा है. कई प्रमुख नदियां लाल निशान के पार बह रही हैं जिससे प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात कई इलाकों में बन चुके हैं. फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.
मौसम विभाग ने बारिश व वज्रपात की दी जानकारी…
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि पूरे राज्य में अभी बारिश की संभावना बनी रहेगी. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को सिवान, गोपालगंज,कैमूर और रोहतास में भारी बारिश के आसार हैं जबकि उत्तर बिहार समेत कोसी- सीमांचल व अंग क्षेत्र के जिलों में वज्रपात की संभावना है. लोगों को सलाह दी गयी है कि वो मौसम बिगड़ने पर घरों से बाहर नहीं निकलें और बारिश में पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. मुजफ्फरपुर, भोजपुर व लखीसराय में भी बारिश की संभावना है.
कब तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी
बिहार में गर्मी से अभी लोगों को राहत मिलेगी. 15 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. बीएयू सबौर, भागलपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. इसके प्रभाव में मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 12-16 किमी प्रति घंटे की गति से शनिवार को पूर्वा व इसके बाद पछिया हवा चल सकती है.
बिहार की नदियों में उफान
इधर, बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से सूबे की नदियां उफनाई हुई है. पटना, भागलपुर, सुपौल गोपालगंज समेत कई जिलों में निचले इलाके में पानी तेजी से घुसा है. लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. कई जगहों पर नदी का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं आए दिन नाव पलटने की घटना सामने आ रही है.