Bihar Weather: बिहार में सप्ताह भर होगी जाेरदार बारिश, इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी…
बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. एक सप्ताह तक जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम को लेकर इन दिनों को अलर्ट किया गया है.
Bihar Weather : बिहार में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. पश्चिमी बंगाल के गंगा क्षेत्र एवं उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार में भी मानसून की सक्रियता को और ताकत मिलेगी. ऐसे में पूरे बिहार में एक सप्ताह तक मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. पूरे राज्य में लगातार बारिश होने के प्रबल आसार हैं.
अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना
विशेषकर अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी भाग तथा इससे सटे जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की आशंका है. इस दौरान राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से झौंकेदार हवा के भी चलने के आसार हैं. कुछ जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना है. आइएमडी ने इन सभी मौसमी दशाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है.
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
आइएमडी ने यूं तो पूरे राज्य में औरेंज और यलो श्रेणी की चेतावनी है,लेकिन खासतौर पर बेगूसराय, मुंगेर और बांका जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. अति भारी बारिश की चेतावनी समस्तीपुर, खगड़िया,भागलपुर, जमुई और लखीसराय के लिए भी दी गयी है. शेष जिलों में सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं.
नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है
आइएमडी के अनुसार कोसी,महानंदा ,पुनपुन और सोन सहित दक्षिण बिहार की नदियों में जल स्तर बढ़ने के आसार हैं. इससे जल जमाव ,यातायात सेवा और बिजली सेवा बाधित होने की आशंका है. इधर शुक्रवार को राज्य भर में झोंके के साथ हवा बहने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बारिश की स्थिति
राज्य में अब तक सामान्य से 34 प्रतिशत कम 346.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में शेखपुरा,नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, भभुआ, पटना, भोजपुर, बांका, गया, सारण , मुंगेर और जमुई आदि जिलों के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी है.
जिलों को अलर्ट किया गया, टॉल फ्री नंबर जारी किया
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी डीएम को निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिलों में अलर्ट मोड में रहे.लोगों को अलर्ट करते हुए मौसम खराब होने पर घरों में रहने की अपील करें. विभाग ने ठनका गिरने से हो रही मौत को देखते हुए टॉल फ्री नंबर, आपातकालीन नंबर जारी किया है. विभाग ने लोगों से अपील किया है कि वह किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204, 205 और टॉल फ्री नंबर 1070 पर डायल कर सकते है. खेतों में काम करन वाले लोग खुद को सुरक्षित रखें और अलर्ट को देखते हुए खेतों में मौसम खराब होने पर नहीं जाये.