Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, 25 अगस्त तक के मौसम की आयी जानकारी…

बिहार के किन जिलों में बारिश की संभावना है और 25 अगस्त तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. जानिए क्या कहती है वेदर रिपोर्ट....

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 21, 2024 9:57 AM

Bihar Weather: बिहार का मौसम (Bihar Ka Mausam) खुशनुमा बना हुआ है. गर्मी और उमस से लोगों को अभी राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं, जिसमें प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा दर्ज की गयी. वहीं केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मानसून काफी कमजोर दर्ज किया जा रहा है. राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में आने वाले 48 घंटों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना

राजधानी पटना में आने वाले 48 घंटों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.मालूम हो कि बिहार में 20 जून को मानसून दस्तक दे चुका था. जो सितंबर महीने में वापस हो सकता है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दोपहर में हल्की धूप के साथ आसमान में बादल छाये रहे, जिससे राजधानी में मौसम सुहाना बना रहा. हालांकि आने वाले 48 घंटों में मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में हल्की बारिश के आसार हैं और प्रदेश में 24 घंटों में बिहार पूर्वी व दक्षिणी भाग में भी मानसून की गतिविधियां सामान्य रहेंगी लेकिन प्रदेश के इन भागों में तेज हवा चल सकती है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

भागलपुर जिले में मंगलवार का मौसम काफी शुष्क व ऊमस भरा रहा. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. जिले में कहीं-कहीं 16.1 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. जहां बारिश नहीं हुई वहां के लोग गर्मी से परेशान रहे. अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही. 5.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 21-25 अगस्त की अवधि में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आसमान में घने बादल छाये रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन 10-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चलती रहेगी.

मौसम विभाग ने जारी किया पांच दिनों का पूर्वानुमान

उत्तर बिहार में उमस व चिपचिपाहट वाली गर्मी से बेचैन लोगों के लिए राहत की खबर है. मुजफ्फरपुर के साथ समस्तीपुर व दरभंगा में 22 व 23 अगस्त को अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में आसमान में हल्के व मध्यम बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं. दूसरी ओर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में एक- दो जगहों पर 21 व 22 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है. दूसरी ओर मंगलवार को भी दिन-भर उमस की स्थिति बनी हुई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इस बीच पुरवा हवा चलेगी.

समस्तीपुर समेत तीन जिलों में भारी बारिश के आसार

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 17 से 21 अगस्त 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है तथा कहीं-कहीं मध्यम वर्षा भी हो सकती है. समस्तीपुर, दरभंगा तथा मुज़फ़्फ़रपुर में 22 से 23 अगस्त को अच्छी वर्षा हो सकती है. पूर्वी चम्पारण तथा पश्चिमी चम्पारण के एक दो स्थानों में 21 से 22 अगस्त को भारी वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Next Article

Exit mobile version