Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों सख्ती दिखा रहा है. बिहार में ठंड के तेवर अभी चढ़े हुए हैं. नये साल के आगमन के साथ ही बिहार में तापमान लुढ़कने लगा. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबाारी का असर बिहार में दिखा है और अधिकतर जिलों में कनकनी वाली ठंड पड़ रही है. कई जिलों में कोहरे की मार भी जारी है. प्रदेश में ठंड के बीच कई लोगों की मौत भी हुई है. कई जिलों का न्यूनतम पारा 4 और 5 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. दरभंगा और छपरा के अलावे सभी जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान गिरा है. भागलपुर का तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने बताया है कि कब ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगेगी.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी. आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से लेकर शाम तक शीलतहर वाली ठंड का असर दिखा. हालांकि शुक्रवार को बेहद हल्की धूप निकली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन शाम होते ही फिर से कनकनी बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर में वातावरण में अधिक नमी व पछिया हवा चलने से बीते दो दिनों से काफी ठंड है. वहीं अगले दो दिनों तक ठंडी पछिया हवा का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. 8 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. दो दिन बाद पूर्वा हवा चल सकती है. जिससे ठंड से हल्की राहत मिलने की संभावना है.
पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया का मौसम भी इन दिनों लोगों को सता रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना लोग कर रहे हैं. मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि अगले दो दिनों तक पूर्णिया में कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी. शनिवार को कोहरे का अधिक असर दिख सकता है. तापमान में गिरावट के आसार भी हैं जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 21.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.गलन वाली ठंड लोग महसूस कर रहे हैं.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में 5.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, इन 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
सुपौल का मौसम
सुपौल में ठंड का सितम जारी है. तापमान में लगातार हो रहे गिरावट से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
बांका का मौसम
बिहार के बांका में दो जनवरी को सबसे अधिक ठंड थी. शुक्रवार को भी ठंड का कहर जारी रहा. पछुआ हवा की मार जारी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन तक पछुआ हवा चलती रहेगी. उसके बाद पूर्वा हवा चलने के आसार हैं. दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है.
कब बदलेगा बिहार का मौसम?
शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधित अधिकतम तापमान किशनगंज का रहा जो 25 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. 5.4 डिग्री के साथ बांका सबसे ठंडा जिला रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पटना समेत कई जिलों में कोहरे की चादर बिछी दिख सकती है. तीन दिनों के बाद पछिया के बदले पूरवा हवा चलने की संभावना है जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.