Bihar Weather: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से अपना तेवर बदल चुका है. बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है और गर्मी व उमस की मार लोग झेल रहे हैं. अधिकतर जिलों का मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है. उमस बढ़ी हुई है और लोग पंखे के नीचे बैठकर राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं. राजधानी पटना का तापमान शनिवार को 37 डिग्री दर्ज हुआ जबकि 36 डिग्री तापमान रविवार को भी रहने के आसार हैं. हल्की बारिश व वज्रपात की संभावना भी कई जिलों में बनती नजर आ रही है. अगले दो दिनों तक गर्मी व उमस की मार जारी रहेगी. फिलहाल राहत की संभावना नहीं है.
IMD ने किया अलर्ट…
IMD पटना ने चेतावनी जारी की है. रविवार को पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी व मधुबनी जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना बन रही है. सुबह 9 बजे तक इसके आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है और सलाह दी है कि मौसम का मिजाज बिगड़ने पर लोग खुले में खड़े रहने से परहेज करें. पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें.
मानसून की सक्रियता कबतक कम दिखेगी?
भागलपुर जिले का मौसम शनिवार को शुष्क व ऊमस भरा रहा. दिनभर तेज धूप रही. कभी-कभार आसमान में बादलों की आवाजाही होती रही. बावजूद जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई. जिले का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 4.2 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चार सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी रहेगी. जिले में केवल एक दो स्थानों पर ही हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में गर्मी और उमस की मार जारी रहेगी, अगले तीन दिनों के मौसम की आयी जानकारी
बिहार में बारिश कम क्यों हुई?
मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि बिहार में मानसून की सुस्ती की वजह पछुआ हवा भी है. मानसून के पुर्वानुमान गलत साबित हो रहे हैं. मानसून कमजोर पड़ने से 25 प्रतिशत बारिश अबतक कम ही हुई है. बिहार के पड़ोसी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है लेकिन बिहार में मानसून की अच्छी बारिश नहीं हो रही है. इसमें एक कारक मानसून के ट्रफ लाइन का अपने सामान्य पोजिशन से दक्षिण की ओर खिसकना भी है. इसके कारण मध्य भारत में अच्छी बारिश हो रही है. पछुआ हवा के मजबूत हो जाने से बंगाल की खाली में बन रहा सिस्टम बिहार के बदले मध्य भारत के ऊपर से गुजर रहा है. जिससे बिहार में बारिश बेहद कम हुई है.