16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Report: बिहार में शनिवार को भी बारिश का अलर्ट, जानिये किन जिलों में ओले गिरने के आसार

Bihar Weather Report: बिहार में शनिवार को भी कई हिस्सों में बारिश होगी. वहीं 48 घंटे बाद एक बार फिर सर्दी दस्तक दे सकती है. जानिये कोहरे और कनकनी को लेकर मौसम विभाग की रिपोर्ट(Imd Report)

Bihar Weather Report: बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में शनिवार को तेज बारिश (Bihar Rain) होने के आसार हैं. साथ ही प्रदेश में शनिवार से घने कोहरे की शुरुआत होने का पूर्वानुमान है. छह फरवरी से प्रदेश के तापमान में काफी कमी आने के आसार हैं. इससे बिहार में एक बार फिर सर्दी दस्तक दे सकती है.

प्रदेश में बारिश और ओले 

गुरुवार की रात और शुक्रवार को पूरे दिन बिहार में झमाझम बारिश दर्ज की गयी है. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है. नवादा,पूर्वी चंपारण और दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उत्तर-पश्चिमी इलाके में कई जगहों पर अच्छी खासी ओला वृष्टि भी दर्ज की गयी है.

पश्चिमी विक्षोभ होगा समाप्त, पछिया का आगमन

शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर, खगड़िया,समस्तीपुर इत्यादि जिलों में ओला वृष्टि की आशंका है. इसकी वजह से प्रदेश का जनजीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता 48 घंटे के अंदर समाप्त हो जायेगी. इसके बाद पछिया हवा एक बार फिर शुरू होगी.

Also Read: Bihar Weather: मोतिहारी में ठनका की चपेट में आने से बेटी समेत गर्भवती की मौत, दुकान पर भी गिरी बिजली
जानें कहां कितनी बारिश

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी इलाके में 100 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी. हालांकि 24 घंटे में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. बगहा में 52 मिलीमीटर, चांदन में 50 मिलीमीटर, पटना में 36, भागलपुर में 37, वाल्मीकि नगर 38, पूसा में 30, शेखपुरा में 18, खगड़िया में 17.5 मुजफ्फरपुर में 15, पूर्णिया में 16, सबौर में 22, छपरा में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

बिहार के सभी अंचलों में बारिश 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ऐसा कोई अंचल नहीं रहा जहां, बारिश नहीं हुई हो. तेज पुरवैया की वजह प्रदेश में दिन में ठंडक महसूस की गयी. वहीं प्रदेश में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें