Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का दिखेगा असर, भागलपुर-पूर्णिया में भी बढ़ेगी ठंड
Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर दिखेगा . भागलपुर-पूर्णिया में भी ठंड अब बढ़ेगी. जानिए क्या है मौसम को लेकर जानकारी...
Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार के मौसम पर भी दिखने की प्रबल संभावना है और हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी शुरू होते ही ठंडी हवा का असर बिहार में भी दिखेगा. 28 दिसंबर यानी शनिवार से मौसम में बदलाव दिख सकता है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने एक चक्रवाती सिस्टम को लेकर भी अलर्ट किया है. बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के आसपास यह बना है. भागलपुर और आसपास के जिलों व कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों में भी ठंड अब बढ़ने वाली है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. भागलपुर का मौसम भी करवट लेने वाला है. 28-29 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा और मौसम विभाग ने बारिश का भी पूर्वानुमान किया है. बताया गया है कि एक चक्रवाती सिस्टम पूर्वी बंग्लादेश और उत्तरी पंजाब व उसके आसपास बना है. जिससे बिहार का मौसम भी प्रभावित होगा और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और वज्रपात हो सकती है.
भागलपुर का तापमान
गुरुवार को भागलपुर जिले का मौसम शुष्क रहा. जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि हवा बेहद प्रदूषित रही और AQI 346 तक पहुंच गया.
पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा?
पूर्णिया में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और अब शीतलहर के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले दो दिनों में मौसम और बदलेगा. 28 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 29 दिसंबर से लेकर नए साल के आगमन तक मौसम का यही हाल रह सकता है. इस दौरान तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड अब पड़ सकती है. गुरुवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में तापमान भी गिरने वाला है जिससे ठंड बढ़ेगी जबकि रात में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.