Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में बारिश 3 दिनों तक जमकर होगी, नदियों का जलस्तर बढ़ेगा, जानिए अपने जिले का मौसम…

बिहार का मौसम अब फिर एकबार करवट लेता दिख रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2024 7:30 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता फिर एकबार होने वाली है जिससे अगले तीन दिनों तक बिहार का मौसम बदला रह सकता है. बिहार में बारिश को लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया है कि प्रदेश में बारिश की संभावना फिर से बनी है. गुरुवार को बक्सर, कैमूर समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं जबकि वज्रपात की भी आशंका कई जिलों के लिए जतायी गयी है. वहीं 23 अगस्त को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. इधर, बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने की संभावना है.

आज किन जिलों में बारिश की है संभावना?

IMD पटना की ओर पूर्वानुमान जारी किया गया है. गुरुवार को गया, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास और बक्सर में भारी बारिश की संभावना है. जबकि पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, जमुई, बांका, भागलपुर, नालंदा समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. जिसे लेकर अलर्ट किया गया है.

शुक्रवार और शनिवार का मौसम पूर्वानुमान…

23 अगस्त यानी शुक्रवार को रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, बांका और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर को छोड़कर इस दिन अन्य जिलों में वज्रपात व मेघगर्जन की आशंका जतायी गयी है. वहीं शनिवार को सिवान, वैशाली, नालंदा, पटना, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.

बिहार की नदियों में उफान जारी

बिहार की नदियों में भी उफान देखने को मिल रहा है. बारिश की गतिविधि बढ़ने से नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा. इसे लेकर अलर्ट किया गया है. राज्य में गंगा, कोसी, सोन, घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. फिलहाल यह नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल संसाधन विभाग ने अपने तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. वहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन की तरफ से बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव की तैयारी की गई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

Exit mobile version