Bihar Weather: बिहार में बारिश कब तक जारी रहेगी? अगले दो दिनों के मौसम की आयी जानकारी, पढ़िए…
बिहार में बारिश कई जिलों में जारी है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज क्या रहेगा.
Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार की शाम से बारिश ने दस्तक दी. कई जिलों में आसमान में काले बादल उमड़ते रहे जिससे मौसम सुहाना बना रहा. शुक्रवार को भी भागलपुर समेत कई जिलों में सुबह भी बारिश होती रही. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि मानसून और मौसम का मिजाज क्या रहेगा. वहीं नदियों के जलस्तर में और बढ़ोतरी की संभावना है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है.
अगले दो दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
गुरुवार की शाम से कई जिलों में बारिश शुरू हुई है. रात भर रूक-रूक कर बारिश की फुहार गिरती रही. शुक्रवार को भी मौसम ने राहत दी है. दरसअसल, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक बारिश का सिस्टम सक्रिय रहेगा. मानसून एकबार फिर से अपना असर दिखा रहा है. 23 और 24 को राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. दरअसल बंगलादेश और पूर्वोत्तर बिहार के ऊपर बने कम दबाव के चलते पूर्वी भारत में एक सिस्टम सक्रिय हो चुका है. जिससे अब बारिश की प्रबल संभावना बनी है.आइएमडी, पटना के निदेशक सुनील थूल कहते हैं कि बिहार में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश के संकेत हैं. मौसमी दशांए भी इसके अनुकूल है.
शाम में बारिश होने से गर्मी व ऊमस से राहत
भागलपुर शहर में गुरुवार शाम को हुई बारिश के बाद लोगों को ऊमस से राहत मिली. दिनभर तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे. 22 अगस्त को दोपहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 76 प्रतिशत रही. 4.8 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. शुक्रवार की सुबह भी बारिश की फुहार गिरती रही.
भारत मौसम विज्ञान विभाग क्या कहता है?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगस्त के शेष बचे दिनों में जिले में मध्यम बारिश का अनुमान है. अगस्त में अबतक 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं जुलाई में भी 34 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आसमान में घने बादल छाये रहेंगे.