Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा है. वहीं सोमवार को दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में अधिकतर जगहों पर बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी सामान्य बारिश की संभावना बतायी गयी है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है.
किन जिलों में होगी भारी बारिश?
दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र बिहार की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही रांची से एक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसकी वजह से मानसूनी बारिश में कुछ गति आयी है. आइएमडी पटना के अनुसार सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर,भोजपुर, रोहतास,भभुआ, औरंगाबाद एवं अरवल में व्यापक बरसात होने का पूर्वानुमान है. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. अगले-दो से चार दिन बारिश और मौसमी दशाएं कुछ इसी प्रकार बने रहने की संभावना है.
भागलपुर में बारिश कब होगी?
भागलपुर में भी लोग गर्मी और उमस का सामना कर रहे हैं. 21 अगस्त तक मानसून की गतिविधि में कमी आने के कारण अभी दो-तीन दिनों तक वर्षा की संभावना कम है. हालांकि 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल देखे जा सकते हैं. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम मापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ALSO READ: बिहार में डेंजर लेवल के ऊपर बह रही गंगा-कोसी समेत ये नदियां, मौसम विभाग ने क्या दिए संकेत?
रविवार को हुई बारिश…
उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी भी सामान्य से 23 प्रतिशत कम 511.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक राज्य के पश्चिमी चंपारण, भोजपुर, नालंदा, अरवल,नवादा,पटना, सिवान,मुजफ्फरपुर, बक्सर,भोजपुर,मधेपुरा,सहरसा और सुपौल आदि जिलों में कुछ एक जगहों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. इनमें सर्वाधिक बारिश पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 146 मिलीमीटर, भोजपुर के कोइलवर में 140, नालंदा के सिलाव और राजगीर में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है.
बिहार में कहां कितनी बारिश हुई…
हालांकि राज्य के अधिकतर जिलों में अभी सामान्य से कम बारिश है. खासतौर पर मधुबनी और वैशाली में सर्वाधिक कम सामान्य से 49 %, दरभंगा और समस्तीपुर में 47 %, सारण में 45 %, सहरसा में 43 %, मुजफ्फरपुर में 40 %, भभुआ में 39 % , भागलपुर, पटना और सीतामढ़ी से सामान्य से 38 % कम, बेगूसराय और मुंगेर में सामान्य से 37 % कम तथा पूर्णिया में सामान्य से 36 % कम बारिश दर्ज की गयी है.